Lok Sabha Election 2024: मोदी सरकार समय से पहले करवा सकती है चुनाव, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जताई अंदेशा, उठाया ये कदम
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को समय से पहले कराए जाने की अंदेशा जताई है. जानें कांग्रेस नेता ने इसके पीछे की वजह क्या बताया है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमान लगाया है. पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव समय से पहले कराए जा सकते हैं. उनका मानना है कि इस साल के आखिरी में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद कभी भी आम चुनाव हो सकता है.
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया है. वहीं, इंडिया गठबंधन का मानना है कि आने वाला चुनाव "लोकतंत्र और तानाशाही" के बीच की लड़ाई है. हालांकि विपक्ष की गठबंधन में अभी तक कोई सीट शेयरिंग फॉर्मूला की घोषणा नहीं की गई है जो कि इस एकजुट विपक्ष के लिए बड़ी चुनौती है.
समय से पहले हो सकता है चुनाव- कांग्रेस नेता
कांग्रेस लोकसभा के चुनाव में जल्दबाजी होने की बात को ध्यान में रखकर चुनावी समीकरण के साथ लोकसभा सीटों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त करना शुरू कर दिया है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ के मंत्री रविन्द्र चौबे का कहना है कि मोदी सरकार समय से पहले चुनाव करवा सकती है जैसा बीजेपी के तैयारियों से पता चलता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इसलिए पार्टी विधानसभा चुनाव के बैठकों के साथ लोकसभा चुनाव के की तैयारियों पर भी विचार विमर्श कर रही है. चौबे ने कहा, 'हमारी भी तैयारी उसी प्रकार चल रही है.'
कांग्रेस नेता का क्या कहना है?
रविन्द्र चौबे का मानना है कि मोदी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर रही है. जैसा की उन्होंने छत्तीसगढ़ में पिछले महीने 7400 करोड़ के योजना की शुरूआत की. उनका कहना है कि मोदी सरकार ऐसा ही सभी चुनावी राज्य में कर रही है. कांग्रेस नेता का मानना है कि इसी वजह से सभी राज्यों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता का मानना है कि मोदी सरकार 2023 के चुनाव के साथ-साथ ही अगले साल होने वाली लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार कर रही है.