राहुल गांधी को अमेठी से टिकट, पीएम मोदी को टक्कर देंगे खरगे, ऐसी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट
Lok Sabha Election: कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी अब जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 12 मार्च को जारी कर सकती है. इस लिस्ट में कांग्रेस उत्तर प्रदेश की 17 लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों को घोषणा कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने सोमवार (11 मार्च) को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अमेठी से राहुल गांधी, रायबरेली से प्रियंका गांधी, कानपुर से आलोक मिश्रा, फतेहपुर सिकरी से रामनाथ सिकरवार, बांसगांव से कमल किशोर को मैदान में उतारा जा सकता है. इसके अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद, प्रयागराज से पल्लवी पटेल और महाराजगंज से सु्प्रिया श्रीनेत चुनाव लड़ सकती हैं.
सूत्रों के मुताबिक वाराणसी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं, जबकि अमरोहा से दानिश अली, झांसी से प्रदीप जैन, सीतापुर से राकेश राठौड, बाराबंकी से तनुज पुनिया और देवरिया से अजय लल्लू को टिकट मिल सकता है.
राहुल गांधी को वायनाड से टिकट
इससे पहले पार्टी ने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में कांग्रेस ने कई दिग्गज नेताओं को टिकट दिया था. पार्टी ने राहुल गांधी को केरल की वायनाड, भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, डीके सुरेश को बेंगलुरु ग्रामीण, शशि थरूर को केरल की तिरुअनंतपुरम, केसी वेणुगोपाल को केरल की अलप्पुझा से मैदान मे उतारा है. वहीं, कर्नाटक की शिमोगा सीट से कन्नड़ एक्टर शिवराज कुमार की पत्नी गीता शिवराज को टिकट दिया.
लिस्ट में 9 राज्यों के उम्मीदवारों के नाम
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 6, कर्नाटक की 7, केरल की 16, मेघालय की 2, तेलंगाना की 4, लक्षद्वीप, त्रिपुरा, नगालैंड और सिक्किम की 1-1 सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. इसमें जनरल कैटेगरी के 15, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के 24 उम्मीदवार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- TMC Candidates List: 'अगर पता होता तो', टीएमसी से टिकट न मिलने पर अर्जुन सिंह नाराज, क्या बीजेपी में करेंगे वापसी?