Congress Candidates 2nd List: हरिद्वार से हरीश रावत के बेटे को टिकट, रायबरेली-अमेठी पर भी फैसला, चौंकाने वाली होगी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट
Congress Candidates 2nd List for Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. इस लिस्ट में रायबरेली और अमेठी के प्रत्याशियों का फैसला हो सकता है.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज (12 मार्च 2024) जारी कर सकती है. कांग्रेस की चुनाव समिति (CEC) की बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. इसके अलावा कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली की सीटों पर भी उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो गया है.
सूत्रों की मानें तो राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के जालोर सीट से टिकट दिया जा सकता है. दमन दीव से केतन पटेल को मैदान में उतारा जा सकता है, जबकि मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ मैदान में उतर सकते हैं.
रायबरेली और अमेठी पर फैसला
इतना ही नहीं पार्टी उत्तराखंड की पांच में से दो सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस हरिद्वार सीट से हरीश रावत को लड़ाने के पक्ष में है, जबकि हरीश रावत अपने बेटे को उतारना चाहते हैं. दूसरी लिस्ट में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं को भी टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. रायबरेली और अमेठी के प्रत्याशी का फैसला हो सकता है. माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रियंका गांधी, इमरान मसूद, सुप्रिया श्रीनेत के साथ-साथ राहुल गांधी को अमेठी से टिकट दे सकती है.
पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों का ऐलान
इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार (08 मार्च) को 39 लोकसभा सीटों की पहली सूची जारी की थी. पहली लिस्ट में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा जैसे राज्य शामिल थे. कांग्रेस ने जिन 39 उम्मीदवारों को टिकट दिया है उनमें केरल से 16, कर्नाटक से 7, छत्तीसगढ़ से 6, तेलंगाना से 4, मेघालय से 2 और त्रिपुरा, सिक्कम और मेघालय से एक-एक उम्मीदवार शामिल है.
भूपेश बघेल और राहुल गांधी को टिकट
पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से, शशि थरूर को तिरुअनंतपुरम से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा राहुल गांधी को वायनाड से टिकट दिया गया. इसके अलावा पहली सूची में केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे दिग्गजों को भी शामिल किया गया था.