Maharashtra Lok Sabha Seats Congress Survey: महाराष्ट्र के महा विकास अघाड़ी (MVA) अलायंस के दो दलों में कुछ महीने पहले फूट पड़ गई थी. कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की एमवीए गठबंधन में दरार पड़ने से शिवसेना और एनसीपी के दो गुट बन गए. इस बीच कांग्रेस ने राज्य के सभी लोकसभा सीटों पर एक इंटरनल सर्वे किया, जिसमें दावा किया गया कि एमवीए को 40 से 45 सीटों पर जीत मिलेगी. 


कांग्रेस ऑब्जर्वर की ओर से ये सर्वे एनसीपी से अजित पवार के जाने के के बाद किया गया है. बता दे अजित पवार शरद पवार से अलग होने के बाद शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम का पद संभाल रहे हैं. सर्वे में दावा किया गया है कि व्यक्तिगत रूप से 48 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करके यह आंकड़ा सामने आया है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, 'हमारा उद्देश्य सभी स्तरों पर बीजेपी को उखाड़ फेंकना है'.


'एमवीए 40 से 45 सीटें जीतेगी'
नाना पटोले ने सर्वे को लेकर कहा कि इससे यह मालूम होता है कि महाराष्ट्र में बीजेपी विरोधी माहौल है और एमवीए 40 से 45 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा,' हमने उस लक्ष्य के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है और इसके लिए हम बीजेपी के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों से हाथ मिलाएंगे'. कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट को एमपीसीसी कोर कमेटी के सामने रखा गया, जिसमें आगे की रणनीति और इंडिया अलायंस की होने वाली बैठक पर भी चर्चा हुई.


'कोई किसी का हाथ नहीं पकड़ रहा है'
हाल में हुए पवार गुटों की 'गुप्त' बैठक के बारे पूछे गए टाइम्स ऑफ इंडिया के सवाल पर कांग्रेस के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि दो दलों के नेता इस पर अपना निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा, 'जो लोग हमारे साथ गठबंधन करेंगे वे हमारे साथ रहेंगे. जो लोग बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं वो जा सकते हैं. कोई किसी का हाथ नहीं पकड़ रहा है. धीरे-धीरे तस्वीर साफ हो जाएगी. हम कांग्रेस के रूप में, मजबूती से तैयारी कर रहे हैं क्योंकि हम 2024 के चुनावों में बीजेपी को हराना चाहते हैं.'


'कांग्रेस पार्टी पूरे महाराष्ट्र में पदयात्रा करेगी'
पटोले ने आगे कहा कि इंडिया की बैठक खत्म हो जाने के बाद, कांग्रेस पार्टी पूरे महाराष्ट्र में पदयात्रा करेगी. जिसमें लोगों से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के बारे में मनाया जाएगा. बता दें 26 दलों वाला इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक महाराष्ट्र के मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होना है. जिसकी मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी करेगी. 


ये भी पढ़ें- Poll of Polls: लोकसभा चुनाव से पहले पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को कितनी सीटें? क्या बना सकती है सरकार, जानिए