Lok Sabha Election 2024: MP के लिए मेगा प्लान, यूपी के लिए भी ऐलान, कांग्रेस की आज आने वाली तीसरी लिस्ट में चौकाने वाले नाम
Lok Sabha Election: कांग्रेस आज उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है. पार्टी अब तक दो लिस्ट जारी कर 82 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) मंगलवार (19 मार्च) को बैठक करेगी. इस बैठक के बाद पार्टी मध्य प्रदेश की 18 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी खजुराहो सीट को इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी (SP) के लिए छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस की इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस इस बार युवा विधायकों पर दांव लगाने के मूड में है और कई विधायकों से बात भी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी उज्जैन से तराना विधायक महेश परमार, मुरैना सीट से जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, जबलपुर से लखन घनघोरिया, विदिशा से सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल, दमोह सीट से बड़ा मलहरा विधायक रामसिया भारती, शहडोल से पुष्प राजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को, मंदसौर में विधायक विपिन जैन और रीवा से नीलम अभय मिश्रा को मैदान में उतार सकती है.
स्क्रीनिंग कमेटी ने भेजे उम्मीदवारों के नाम
पार्टी की राज्य इकाई के मीडिया प्रमुख के के मिश्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों के नाम पार्टी की चुनाव समिति को भेज चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लेने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में सीईसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
3-4 महिलाओं को मिल सकता है टिकट
सूत्रों के मुताबिक आलाकमान चाहता है कि पार्टी के सभी दिग्गज नेता भी लोकसभा चुनाव लड़ें, लेकिन कमलनाथ और जीतू पटवारी चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हुए है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने एनडीटीवी को बताया कि पार्टी तीन से चार महिला उम्मीदवारों को टिकट दे सकती है. पिछले हफ्ते कांग्रेस ने राज्य में 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. इनमें एक भी महिला कैंडिडेट का नाम शामिल नहीं था.
रायबरेली और अमेठी पर हो सकता है फैसला
उत्तरप्रदेश की हॉट और महत्वपूर्ण सीट रायबरेली और अमेठी के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा संभव है. साथ ही छत्तीसगढ़ की बची पांच सीटों के प्रत्याशियों पर भी बैठक में चर्चा होगी. इसके अलावा इस सूची में तेलंगाना के उम्मीदवारों का नाम का भी शामिल है.
हरियाणा में चयन प्रक्रिया जारी
इस बीच हरियाणा में उम्मीदवारों को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सूबे में चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कुरूक्षेत्र सीट आम आदमी पार्टी के लिए छोड़ दी गई हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया जारी है. अभी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है, उसके बाद उम्मीदवारों के नाम सीईसी को भेजे जाएंगे.