Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से प्रियंका, अमेठी से राहुल गांधी उम्मीदवार, वायरल हो रही कांग्रेस की लिस्ट, जानें सच
Lok Sabha Election 2024: अमेठी लोकसभा और रायबरेली लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस के कैंडिडेट के नाम पर सस्पेंस अभी तक बरकरार है. दोनों सीट से कौन उम्मीदवार होगा इस पर पार्टी ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.
Amethi Raebareli Congress List: कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी और रायबरेली से उम्मीदारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस की ये लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें रायबरेली लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी और अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि ये लिस्ट पूरी तरह से फर्जी है, क्योंकि कांग्रेस ने अभी तक दोनों ही सीटों से उम्मीदवार फाइनल नहीं किए हैं.
कांग्रेस चुनाव समिति की तरफ से राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था, जिस प्रस्ताव को उन्होंने ठुकरा दिया था. वहीं प्रियंका गांधी देशभर में चुनाव प्रचार पर फोकस करना चाहती हैं, जिस वजह से उन्होंने भी रायबरेली को न कह दिया है. दोनों नेताओं की न के बीच सोशल मीडिया पर ये लिस्ट वायरल हो रही है.
समर्थकों ने वायरल कर दी फर्जी लिस्ट
राहुल-प्रियंका के समर्थकों की तरफ से वायरल की जा रही ये लिस्ट फर्जी है. स्थानीय नेता और प्रदेश यूनिट लगातार दोनों ही नेताओं से चुनाव लड़ने की गुजारिश करती रही हैं. मंगलवार को सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के मुताबिक अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ने जा रहा है. अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई है. वहीं, यहां वोटिंग चौथे चरण में 20 मई को होनी है.
अमेठी से चुनाव मैदान में हैं स्मृति ईरानी
अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने 30 अप्रैल को अपना नामांकन कर दिया है. स्मृति ईरानी कई बार अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने और कांग्रेस की ओर से लिस्ट न जारी करने पर निशाना साध चुकी हैं. राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं.