CPI (M) Release Candidates List: सीपीआई (एम) पार्टी ने शनिवार (23 मार्च) को पश्चिम बंगाल की चार प्रमुख लोकसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. राज्य में में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पहले ही सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.


सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम को मुर्शिदाबाद सीट से मैदान में उतारा गया है. राणाघाट सीट से अलकेश दास को टिकट मिला है. बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से सुकृति घोष उम्मीदवार होंगी. बोलपुर सीट पर श्यामली प्रधान को उम्मीदवार बनाया गया है.


टीएमसी के कुछ प्रमुख उम्मीदवार


टीएमसी की बात करें तो उसने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बरहामपुर से और कीर्ति आजाद को बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से चुनाव लड़ेंगे. पिछले साल शीतकालीन सत्र में लोकसभा से निष्कासित महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़ने वाले मुकुट मणि अधिकारी को भी राणाघाट लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. टीएमसी ने कूच बिहार से जगदीश सी बसुनिया, अलीपुरद्वार से प्रकाश चिक बड़ाईक, जलपाईगुड़ी से निर्मल चौधरी रॉय और दार्जिलिंग से गोपाल लामा को मैदान में उतारा है.


कृष्णा कल्याणी को रायगंज से मैदान में उतारा गया है, जबकि बिप्लब मित्रा और प्रसून बनर्जी क्रमशः बालुरघाट और मालदा उत्तर से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने मालदा दक्षिण से शाहनवाज अली रेहान को मैदान में उतारा है. जंगीपुर से खलीलुर्रहमान को टिकट दिया है. अबू ताहिर खान को मुर्शिदाबाद से, विश्वजीत दास को बोंगांव से और पार्थ भौमिक को बैरकपुर से टिकट दिया गया है.


42 सीटों के लिए 7 चरणों में होंगे चुनाव


पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. यहां वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होकर आखिरी चरण 1 जून तक होगी. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. 2019 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ टीएमसी ने 22 सीटें हासिल की थीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य की 42 संसदीय सीटों में से 18 सीटें जीतीं थीं. तब कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ 2 सीटें ही आई थीं.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election: 24 में 25 का सपना तोड़ सकते हैं 'हनुमान', जिसके बूते पिछले चुनाव में बीजेपी ने किया था सूपड़ा साफ, अब वो कांग्रेस के साथ