(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024 Schedule: चौथे चरण में किन किन राज्यों की किन किन सीटों पर होगा चुनाव
Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
Lok Sabha Election 2024 Date: निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा कर दी. इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार (16 मार्च) को बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.
लोकसभा चुनाव 7 सात चरणों में होंगे जिसमें पहला चरण- 19 अप्रैल को होगा जिसमें 102 सीटें हैं. दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा जिसमें 89 सीटें हैं. तीसरा चरण 7 मई को होगा जिसमें 94 सीटें हैं. चौथा चरण 13 मई को होगा जिसमें 96 सीटों पर मतदान होगा. 5वां चरण 20 मई को होगा जिसमें 49 सीटें रखी गई हैं. छठा चरण 25 मई को होगा जिसमें 57 सीटें हैं. 7वां चरण 1 जून को होगा जिसमें सीटों की संख्या 57 है.
चौथे चरण में कौन से राज्य और केंद्र शासित प्रदेश?
चौथे चरण में कुल तीन राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां पर चुनाव होगा. इन राज्यों में ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड शामिल हैं. इन राज्यों में कुल 96 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी.
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख |
16 मार्च, 2024 |
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख |
25 अप्रैल, 2024 |
नामांकन की स्क्रूटनी |
26 अप्रैल, 2024 |
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख |
29 अप्रैल, 2024 |
चुनाव की तारीख |
13 मई, 2024 |
मतगणना या नतीजों की तारीख |
04 जून, 2024 |
लोकसभा चुनाव की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव अधिकारी देशभर में 10.5 लाख मतदान केंद्र स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं. दो नये निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ''हम पूरी तरह तैयार हैं और मैं मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे स्याही (मतदान वाली) लगवाएं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है.’