Lok Sabha Election 2024 Date: 21 राज्य, 102 सीटों पर वोटिंग, जानें पहले चरण में कहां-कहां डाले जाएंगे वोट
Lok Sabha Election 2024 Schedule: CEC राजीव कुमार ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
![Lok Sabha Election 2024 Date: 21 राज्य, 102 सीटों पर वोटिंग, जानें पहले चरण में कहां-कहां डाले जाएंगे वोट Lok Sabha Election 2024 Date first phase election voting on 102 seats in 21 states of India Lok Sabha Election 2024 Date: 21 राज्य, 102 सीटों पर वोटिंग, जानें पहले चरण में कहां-कहां डाले जाएंगे वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/d3150f0fcc4cb7527a8be277ebae70131710587053421860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024 Date: भारत निर्वाचन आयोग ने आज शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होंगे और 4 जून को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
इन राज्यों में पहले चरण में चुनाव
जिन 21 राज्यों में पहले चरण में चुनाव होना है वे हैं अरुणाचल प्रदेश, बिहार, असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान एंड निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी शामिल हैं.
पहले चरण के चुनाव के दौरान अगर सीटों की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश-2, बिहार-4, असम-4, छत्तीसगढ़-1, मध्य प्रदेश-6, महाराष्ट्र-5, मणिपुर-2, मेघालय-2, मिजोरम-1, नागालैंड-1, राजस्थान-12, सिक्किम-1, तमिलनाडु-39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, उत्तराखंड-5, पश्चिम बंगाल-3, अंडमान एंड निकोबार-1, जम्मू-कश्मीर-1, लक्षद्वीप-1 और पुडुचेरी-1 सीट पर मतदान होंगे.
चुनाव आयोग की घोषणा की खास बातें
चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व है. उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. सभी राज्यों में समीक्षा करने के बाद हम एक यादगार और निष्पक्ष चुनाव सभी की भागीदारी के साथ सुनिश्चित कराएंगे. हमारे पास 97 करोड़ रजिस्टर वोटर हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. अब तक हम 17 लोकसभा चुनाव और 400 से ज्यादा राज्य चुनाव करा चुके हैं.
कितने हैं कुल वोटर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पिछले एक साल साल के भीतर करीब 11 चुनाव कराए गए हैं. हर जगह शांतिपूर्वक चुनाव हुए. कोर्ट केसेस कम हुए. फेक न्यूज पर एक्शन लेने के तरीके में बढ़ोतरी हुई है. भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. 1.82 करोड़ नए वोटर इस बार जुड़े हैं. 49.7 करोड़ पुरुष वोटर और 47.1 करोड़ महिला वोटर हैं. 82 लाख लोग ऐसे हैं जो 85 साल से ऊपर के हैं. 2 लाख 18 हजार लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 से अधिक है. 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर हैं.
चुनाव आयोग ने कहा, महिला वोटरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. महिला वोटरों की संख्या पुरुष से ज्यादा है. ऐसे वोटर जिनकी उम्र 2024 में किसी भी वक्त 18 साल होने वाली है उनके भी आंकड़े हमारे पास हैं. हमें विश्वास है कि यूथ न सिर्फ वोट करेंगे बल्कि वोटरों की संख्या बढ़ाने में हमारी मदद भी करेंगे.
ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 Date Live: 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को आगाज, 4 जून को आएंगे नतीजे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)