(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024 Date: खत्म होगा इंतजार! आज लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है EC, जानें कैसा हो सकता है शेड्यूल
Lok Sabha Election 2024 Schedule: चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसके अलावा आयोग आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी चुनाव की घोषणा कर सकता है.
Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग के 2 नए चुनाव आयुक्तों के लिए नाम फाइनल हो गए हैं. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार (14 मार्च) को हुई सेलेक्शन कमेटी की बैठक में केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के बलविंदर संधू के नाम फाइनल हो गए हैं. इस बैठक में विपक्ष के नेता अधीर रंजन ने भी शामिल हुए थे. इस बीच सूत्रों ने कहा है कि चुनाव आयोग के आज शुक्रवार (15 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने की उम्मीद है.
चुनाव के ऐलान के साथ ही देश में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. सभी दलों ने जम्मू कश्मीर में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव कराने की भी मांग की.
कई राज्यों में विधानसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव के साथ ही निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान करेगा. हालांकि, जम्मू-कश्मीर पर क्या फैसला होगा. कयास लगाए जा रहे हैं आगामी लोकसभा चुनाव भी 2019 की तरह ही सात चरणों में हो सकते हैं.
सात चरण में हुए थे पिछले लोकसभा चुनाव
2019 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए थे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी दौर का मतदान 19 मई को हुआ था. 2019 में 11 अप्रैल , 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग की गई थी. चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित कि गए थे. पिछली बार भी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों के विधानसभा चुनाव के चुनाव हुए थे.
2019 में बीजेपी को बड़ी जीत
पिछले चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 353 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने उस चुनाव में 37.36 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि एनडीए को 45 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 52 सीटें जीतीं और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें जीतीं. अन्य दलों के खाते में 97 सीटें गईं थीं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: न अतीक न मुख्तार, बिना बाहुबली होगा उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव!