Lok Sabha Election 2024 Live: उद्धव ठाकरे आज करेंगे 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, MVA के दो फॉर्मूले भी आए सामने

Lok Sabha Election 2024 News Live: लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही सियासी गलियारों में सीट बंटवारे का शोर जोरों पर है. बीजेपी भी बिहार, यूपी में कई बड़े फैसलों के साथ तीसरी लिस्ट ला सकती है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 18 Mar 2024 01:47 PM
2 दिन में सामने आ जाएगा सीटों को फॉर्मूला- तेजस्वी यादव

Lok Sabha Election 2024 Live: तेजस्वी यादव ने कहा है, सीटों को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है. 2-4 दिन में शॉर्टआउट हो जाएगा. असल में जदयू और BJP के आते ही पेपर लीक कैसे हुआ. हमलोगों ने नौकरियां दीं, लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी खत्म कर रहा है. फिरकापरस्त सोच के खिलाफ हमारी लड़ाई है. 

राहुल गांधी ने क्या कहा, किसी को समझ नहीं आया- महाराष्ट्र सरकार मंत्री उदय सामंत

Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र सरकार के उद्द्योग मंत्री उदय सामंत ने राहुल गांधी की सभा को लेकर कहा- कल शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन की सभा थीं. कल की सभा मे भीड़ को देखकर ये पता चल गया कि 25 पार्टियां एक साथ आकर भी शिवाजी पार्क को नही भर सकीं. राहुल क्या कहना चाह रहे थे, वो किसी को समझ नही आ रहा था. उद्धव ठाकरे को छोड़कर कल किसी ने मंच से बालासाहेब ठाकरे का नाम नही लिया. जिन राहुल गांधी ने स्वतंत्र वीर सावरकर का अपमान किया उनके साथ उद्धव ठाकरे ने मंच साझा किया. 

उद्धव आज करेंगे 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान?

Lok Sabha Election 2024 Live: शिवसेना (शिंदे कैंप) आज अपने 10 लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक महायुति में शिवसेना को 13  सीट मिल सकती हैं. ये वही सीटें हैं जहां शिवसेना के मौजूदा सांसद हैं.

महाविकास अघाड़ी का दूसरी फॉर्मूला क्या?

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: दूसरे फॉर्मूले के मुताबिक अगर प्रकाश आंबेडकर महाविकास आघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो चारों पार्टियों के बीच में सीटों के बंटवारे का गणित कुछ इस तरह से हो सकता है. 20 शिवसेना (UBT), 15 कांग्रेस, 9 (एनसीपी शरद पवार और वंचित को 4 सीट. जानकारी के मुताबिक, वंचित के साथ आने पर शिवसेना (UBT) अपने कोटे से दो सीट, कांग्रेस एक सीट और एनसीपी (शरद पवार) अपने कोटे से एक सीट देने को तैयार है. 

महाविकास अघाड़ी का पहला फॉर्मूला क्या?

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे के लिए MVA के घटक दलों की तरफ से दो फार्मूले तैयार किए गए हैं. पहले फॉर्मूले के तहत महाविकास आघाड़ी अगर प्रकाश अंबेडकर को गठबंधन में शामिल किए बिना चुनाव लड़ती है तो शिवसेना (UBT), कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट के बीच 22 (शिवसेना UBT) 16 कांग्रेस और 10  सीटों पर एनसीपी शरद पवार गुट चुनाव लड़ेगा.

लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का मिशन साउथ

Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी का मिशन साउथ जारी है. आज तेलंगाना और कर्नाटक में प्रधानमंत्री रैली करेंगे. शाम को तमिलनाडु के कोयंबटूर में उनका चार किलोमीटर लंबा रोड शो होगा.

बिहार में लागू नहीं होगा CAA- जेडीयू MLC का दावा

Lok sabha Election 2024 Live Updates: जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा है देश में सीएए कानून भले ही लागू हो गया है पर यह कानून बिहार में लागू नही होगा, क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है और यहां सभी सुरक्षित हैं.

तेजस्वी की आज दिल्ली में मीटिंग

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव आज दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं. इंडिया गठबंधन में सीटों का बिहार में फॉर्मूला अभी तय नहीं हो सका है.

दिल्ली में होंगे आज नीतीश कुमार

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बिहार में NDA की शीट शेयरिंग पर आज दिल्ली में बीजेपी नेताओं से नीतीश कुमार की मुलाकात होगी. सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में अभी बात नहीं बन सकी है.

पीएम मोदी के चुनावी दौरे का शेड्यूल

Lok Sabha Election 2024 Live: PM मोदी आज तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे. तेलंगाना के जगतियाल में सुबह 11.30 बजे उनकी जनसभा होगी. कर्नाटक के शिमोगा में दोपहर 3.15 बजे और तमिलनाडु के कोयंबटूर में शाम 5.45 बजे 4KM तक प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे.

बीजेपी की 11 बजे कोर ग्रुप की मीटिंग

Lok Sabha Election 2024 Live: आज दिल्ली में सुबह 11 बजे BJP कोर ग्रुप की बैठक होगी. यूपी, ओडिशा, बंगाल समेत दूसरे राज्यों की बची सीटों पर इस मीटिंग में बात होगी. जेपी नड्डा, अमित शाह, बीएल संतोष बैठक में शामिल होंगे.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही, राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. इस बीच आज दिल्ली में बीजेपी की कोर ग्रुप की आज बैठक होगी, जिसमें यूपी ओडिशा, बंगाल समेत दूसरे राज्यों की बची हुई सीटों के टिकटों पर बात होगी. वहीं PM मोदी आज तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के चुनावी दौरे पर रहेंगे. 


यही नहीं बिहार में NDA की शीट शेयरिंग पर भी आज फैसला हो सकता है. बिहार में सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की आज दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात हो सकती है. दिल्ली में बीजेपी नेताओं से नीतीश कुमार की आज मुलाकात होनी है. महाराष्ट्र की सियासत के लिए भी आज का दिन बेहद खास है. राज्य में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का बंटवारा आज फाइनल होने की उम्मीद है.


देश में 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी होंगे जिनमें हिमाचल प्रदेश की वह छह सीट भी शामिल हैं, जहां से चुने गए कांग्रेस विधायकों को बगावत के कारण अयोग्य ठहराया गया है. निर्वाचन आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों की घोषणा की. इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.