Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार शुरू कर दिया है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने भी आगामी चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. विपक्षी दलों में समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की कई सूची जारी कर चुकी हैं. कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही आने के आसार हैं. इधर चुनाव आयोग भी लगभग सभी राज्यों में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर चुका है. ऐसे में जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान होने की संभावना है.


साल 2019 की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव 7 चरण में हो सकते हैं. चुनाव आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इससे जुड़ी हर जानकारी देगा. चुनाव का शेड्यूल भी इसी वेबसाइट पर देखा जा सकता है.


चुनाव आयोग जारी करेगा शेड्यूल

चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल जारी करने से पहले मीडिया को सूचना देगा. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होगा. इसके साथ ही पूरा शेड्यूल चुनाव आयोग के अधिकारी मीडिया के जरिए सबके सामने रखेंगे. इसमें चुनाव कितने चरणों में होगा. कब-कहां मतदान होंगे. वोटों की गिनती कब होगी और पूरी चुनावी प्रक्रिया कब तक खत्म होगी. इस बारे में जानकारी दी जाएगी.


कहां देख सकते हैं शेड्यूल?

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आप आयोग के सोशल मीडिया हैंडल या यूट्यूब पर देख सकते हैं. आप ABP न्यूज पर भी अपने फोन या टीवी में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस देख सकते हैं. इसके अलावा चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें भी यहां पढ़ सकते हैं. अगर आप बाद में शेड्यूल देखना चाहते हैं तो चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ पर देख सकते हैं. चुनाव आयोग के सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेड्यूल उपलब्ध रहेगा. अगर मतदाता सूची में आपका नाम शामिल नहीं है या आपके मतदाता पत्र में कोई गड़बड़ी है तो आप इसी वेबसाइट पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकते हैं और इसमें सुधार भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आज आ सकती है BJP की दूसरी लिस्ट, कई सांसदों के कटेंगे टिकट, क्या बृजभूषण को मिलेगा मौका?