Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. इस बार दिल्ली की सातों सीटों पर कुल 162 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चांदनी चौक से 25, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट से 28, ईस्ट दिल्ली सीट से 20, नई दिल्ली सीट से 17, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली सीट से 26, वेस्ट दिल्ली सीट से 24 और साउथ दिल्ली सीट से 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से सबसे अधिक 28 उम्मीदवार मैदान में हैं


दिल्ली चुनाव आयोग के मुताबिक पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया 29 अप्रैल से 6 मई तक चली. इस दौरान 265 लोगों ने कुल 367 नॉमिनेशन फॉर्म भरे. स्क्रूटनी के दौरान 367 नॉमिनेशन पत्रों में से त्रुटियों के चलते 129 फॉर्म रद्द कर दिए गए. 238 नॉमिनेशन फॉर्म ही स्वीकार किए गए. कुछ नॉमिनेशन फॉर्म डुप्लीकेसी और कुछ डम्मी प्रत्याशियों के नॉमिनेशन रद्द कर दिए गए.


चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि 6 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया. नामांकन वापस लेने वालों में चांदनी चौक, नॉर्थ-ईस्ट और ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ-वेस्ट सीट से एक-एक प्रत्याशी और साउथ दिल्ली सीट से 2 प्रत्याशी हैं. अब, सभी सात सीटों से चुनाव मैदान में कुल 162 प्रत्याशी हैं, जो साल 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में एक कम है. इस बार चांदनी चौक से 26, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से 24, ईस्ट दिल्ली से 26, नई दिल्ली से 27, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से 11 और वेस्ट दिल्ली से 23 उम्मीवार मैदान में हैं.


दिल्ली के लिए सीट-बंटवारे समझौते के हिस्से के रूप में, AAP पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में चुनाव लड़ रही है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. राज्य चुनाव पैनल ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय कर रहा है कि गर्मी की लहर लोगों को मतदान करने से हतोत्साहित न करे. चुनाव पैनल ने कहा कि “लगभग सभी चुनाव व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं, हमारे पास 13,637 मतदान केंद्र हैं. हम स्वयंसेवकों सहित 100,000 से अधिक कर्मियों को तैनात करेंगे. मतदान 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सात निर्वाचन क्षेत्रों के 2,627 स्थानों पर 13,637 स्टेशनों पर होगा. वहीं, चुनाव को सही तरह से संपन्न करवाने के लिए 1.03 लाख वॉलेंटियर और ट्रांसलेटर तैनात किए गए हैं. चुनाव में सीएपीएफ की 46 कंपनियां और दिल्ली पुलिस के 78,570 जवान भी हैं.