Lok Sabha Election 2024 Opinion Polls: 2024 लोकसभा चुनाव होने में एक साल से भी कम समय बचा है. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, अगले साल एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच संभावित महामुकाबले को लेकर जनता भी उत्सुक है. इसके साथ ही लोगों की नजर देश की राजधानी दिल्ली की सीटों पर भी है. जानिए इंडिया अलायंस के गठन के बाद हुए दो सर्वे के आंकड़ों में दिल्ली में किसे कितनी सीटें मिलीं?
लोकसभा सीटों को लेकर दो सर्वे में एक इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे है, जो 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच किया गया. दूसरा इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे है, जिसका डेटा जुलाई के अंत में जारी किया गया था. इन दोनों सर्वे की मानें तो एक बार फिर एनडीए सरकार बनने की उम्मीद है. हालांकि, दिल्ली में सीटों को लेकर अलग-अलग अनुमानों ने लोगों के मन में भ्रम पैदा कर दिया है. जानिए इसमें केजरीवाल को फायदा होगा या नुकसान?
एनडीए-इंडिया को कितनी सीटें?
इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक, कुल लोकसभा सीटों में बीजेपी नीत एनडीए अलायंस को 318 सीटें और इंडिया गठबंधन को 175 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. बीजेपी को अकेले 290 सीटें तो वहीं, कांग्रेस को 66 सीटें अपने दम पर मिलता दिखाया गया है. जबकि इस हफ्ते जारी इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे में एनडीए को 306 सीटें और विपक्ष की इंडिया गठबंधन को 193 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी को इसमें भी अकेले बहुमत मिलता दिखाया गया है. सर्वे में बीजेपी को 287 सीटें, कांग्रेस को 74 सीटें और अन्य को 182 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी सर्वे में केजरीवाल के फायदा!
दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर पिछले दो बार से बीजेपी एकतरफा जीत हासिल की है. हालांकि इस सर्वे में केजरीवाल को यहां फायदा होता दिखाया गया है. सर्वे में बीजेपी को दिल्ली में दो सीटों का नुकसान होने का अनुमान है. बीजेपी को 7 लोकसभा सीटों में से 5 पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया गठबंधन को दो सीटों पर जीत मिल सकता है. जिसमें अनुमान लगाया है कि ये दोनों सीटें अरविंद केजरीवाल के खाते में जा सकती है.
इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे के आंकड़े?
इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन के ताजा सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में फिर से बीजेपी नीत एनडीए का कब्जा रहने का अनुमान है. सर्वे में एनडीए को सभी सातों की सातों सीटों पर जीत मिलता दिखाया गया है. जबकि इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और AAP को दिल्ली में तीसरी बार भी निराश होना पड़ सकता है.
दिल्ली में किसको कितने वोट शेयर?
- कुल लोकसभा सीटें- 07
- एनडीए- 54 फीसदी
- इंडिया- 42 फीसदी
- अन्य- 4 फीसदी
ये भी पढ़ें- जहां चंद्रयान-3 उतरा उस जगह का नाम 'शिवशक्ति', जहां चंद्रयान-2 गिरा उसका नाम 'तिरंगा'- PM मोदी का ऐलान