Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले ध्रुव राठी का वीडियो वायरल, कहा- '...जान से मारने की धमकी'
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के पहले ध्रुव राठी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने पीएम मोदी को लेकर तानाशाह वाला वीडियो बनाया.
![Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले ध्रुव राठी का वीडियो वायरल, कहा- '...जान से मारने की धमकी' Lok Sabha election 2024 Dhruv Rathi Video Viral on Youtube says kuch bolunga to jan se marne ki dhamkiyan milegi Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले ध्रुव राठी का वीडियो वायरल, कहा- '...जान से मारने की धमकी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/f710f4531b5e580505058cfb830de44e17174623855791021_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhruve Rathi Viral Video: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो चुके हैं और अब इंतजार है तो बस नतीजों का. पूरे देश की निगाहें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई है, लेकिन इस बीच ध्रुव राठी का एक वीडियो बड़ी जोर शोर से वायरल हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि अब ध्रुव राठी ने ऐसा क्या के दिया!
पीएम मोदी को तानाशाह बताने वाले ध्रुव राठी ने बताया कि आखिर भाजपा 400 पार करने के पीछे क्यों पड़ी है. ध्रुव ने बताया कि भाजपा नेता ज्योति मिर्धा, अनंत कुमार हेगड़े, अरुण गोविल और लल्लू सिंह, जैसे कई भाजपा नेताओं को ऐसे बयान सुनने को मिले जिससे यह पता चलता है कि बीजेपी संविधान बदलना चाहती है. ध्रुव राठी में चिंता जताते हुए कहा कि भारत की इतनी बड़ी डेमोक्रेसी एक डिक्टेटरशिप न बन जाए, इसकी चिंता उन्हें हर रोज सताती है.
जान से मारने की धमकियां मिलने लगती है- ध्रुव राठी
ध्रुव राठी ने कहा कि मैं आखिरकार हूं तो एक यूट्यूबर ही ना, 10-12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, 4-5 वीडियो वायरल हो जाती है. मेरे एक के बोलने से क्या होता है. अगर मैं पॉलिटिक्स को लेकर ज्यादा बोलूंगा तो मुझे गालियां पड़ेगी. जान से मारने की धमकियां मिलने लगेगी.
चंडीगढ़ इलेक्शन को बताया फ्रॉड
यही नहीं ध्रुव राठी ने चंडीगढ़ इलेक्शन में फ्रॉड होने की बात भी छेड़ दी और बताया की एक देश में पहली बार एक प्रेसिडिंग ऑफीसर ने फ्रॉड करते हुए पकड़ा गया.
इसलिए बनाया था डिक्टेटर वाला वीडियो
ध्रुव राठी ने कहा कि बस यही घटना थी, जो मेरे लिए ट्रिगर प्वाइंट था. बस इन्हीं सब को देखते हुए मैंने डिक्टेटरशिप वाला वीडियो बनाया था. ध्रुव राठी ने कहा कि मेरा डिक्टेटरशिप वाला वीडियो इतना वायरल हुआ कि मुझे यह पता चल गया कि जनता के अंदर भी पीएम को लेकर यही सोचना है. इसके बाद ध्रुव राठी ने अरविंद केजरीवाल के अरेस्ट और कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रिज किए जाने के बाद भी छेड़ दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)