Lok Sabha Election 2024: 'लड़कियों को हर महीने 10 हजार, 75 रुपए लीटर पेट्रोल, डीजल-65', DMK के घोषणापत्र के चौंकाने वाले ऐलान
Lok Sabha Election 2024: डीएमके ने अपने घोषणापत्र में हर लड़की को हर महीने 10 हजार रुपये देने का वादा किया है. इसके साथ ही श्रीलंकाई तमिल नागरिकों को भारतीय नगारिकता देने की बात कही गई है.
![Lok Sabha Election 2024: 'लड़कियों को हर महीने 10 हजार, 75 रुपए लीटर पेट्रोल, डीजल-65', DMK के घोषणापत्र के चौंकाने वाले ऐलान Lok Sabha Election 2024 DMK manifesto CAA UCC sri lankans tamils citizenship 10000 rupees to girls Lok Sabha Election 2024: 'लड़कियों को हर महीने 10 हजार, 75 रुपए लीटर पेट्रोल, डीजल-65', DMK के घोषणापत्र के चौंकाने वाले ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/18bc4ffc66d2385bf53301c5bc397ef21710923459499965_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. लोकसभा चुनावों के घोषणापत्र के साथ तमिलनाडु की 21 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. डीएमके के घोषणापत्र में कई हैरान करने वाले वादे हैं.
64 पन्ने के घोषणापत्र में तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं लागू होने देने का वादा किया है. इसके अलावा श्रीलंकाई तमिलों को भारतीय नगारिकता देने, हर लड़की को मसिक 10 हजार रुपये देने और पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें कम करने की बात कही गई है. डीएमके ने भले ही लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया है, लेकिन अधिकतर मुद्दे तमिलनाडु से जुड़े ही हैं. इसके अलावा उन विषयों पर बात की गई है, जो पूरे देश में आम जनता से जुड़े हैं.
डीएमके के घोषणापत्र की अहम बातें
- तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) नहीं लागू होने देने का वादा.
- एक देश एक चुनाव की पहल का बहिष्कार.
- राज्य सरकार की स्वतंत्रता बढ़ाने के लिए भारतीय संविधान में बदलाव.
- मुख्यमंत्री की सलाह के बाद गवर्नर की नियुक्ति.
- गवर्नर को अधिकार देने वाले आर्टिकल 361 को खत्म करने की बात.
- चेन्नई में सुप्रीम कोर्ट की पीठ स्थापित करने की बात.
- केंद्र सरकार में होने वाली भर्तियों की परीक्षा तमिल में कराने का वादा.
- तिरुक्कुरल को राष्ट्रीय किताब बनाने की बात.
- श्रीलंकाई तमिलों को भारतीय नगारिकता देने का वादा.
- नई शिक्षा नीति को रद्द करने की बात.
- संसद में महिला आरक्षण को तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात.
- देश के हर सरकारी स्कूल में ब्रेकफास्ट देने का वादा.
- हर लड़की को मसिक 10 हजार रुपये देने का वादा.
- तमिलनाडु में नीट परीक्षा में छूट.
- रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 करने का वादा
- 75 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल
- 65 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल
विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है डीएमके
तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. यहां डीएमके विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है और कई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, डीएमके के साथ कांग्रेस सहित अन्य क्षेत्रीय दल भी हैं. तमिलनाडु में डीएमके 21 और कांग्रेस 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आईयूएमएल, एमडीएमके और केएमडीके के खाते में एक-एक सीट गई है. सीपीएम, वीसीके, सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: डीएमके ने जारी कर दी लोकसभा की लिस्ट, 21 उम्मीदवारों के नाम, कनिमोझी यहां से लड़ेंगी चुनाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)