Election 2024 Fact Check: क्या अमूल ने की है वोट करने की अपील, जानें वायरल दावे की सच्चाई
Lok Sabha Election 2024 Fact Check: लोकसभा चुनाव को देखते हुए आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे वायरल हो रहे हैं. इस बीच अमूल से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है, जिसमें वोट डालने की अपील की गई है.
Lok Sabha Election 2024 Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय डेयरी सहकारी समिति अमूल (Amul) से जुड़ा एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लोगों से वोट करने की अपील की गई है.
फोटो में अमूल गर्ल दिखाई दे रही है और इसमें लिखा है, "मत दो या मत दो, सही फैसला लो. आपका वोट अमूल्य है". इस वायरल दावे का न्यूज एजेंसी पीटीआई ने फैक्ट चेक किया तो सामने आया कि अमूल ने ऐसा कोई ऐड जारी नहीं किया है.
क्या दावा किया गया?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेखर अय्यर के एक यूजर ने लिखा, '' Very Topical, as Always Jiyo Amul. The True Taste of India.'' ऐसा ही दावा एक्स के साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.
जांच
जांच की शुरुआत में हमने स्क्रीनशॉट को गूगल लैंस पर देखा तो पाया कि एक फेसबुक यूजर ने भी इस फोटो को शेयर किया हुआ है. इसमें भी अमूल गर्ल दिखाई दे रही है और लिखा है, "मत दो या मत दो, सही फैसला लो. आपका वोट अमूल्य है"
जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि वायरल दावे को पुडुचेरी की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने 5 मई को चुनाव आयोग और अमूल को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया हुआ है.
इसके बाद अमूल ने स्पीष्टकरण देते हुए सोशल मीडिया एक्स और फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि ये दावा फर्जी है. हमारा अनुरोध है कि मतदाता मतदान करें और हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.
निष्कर्ष: पीटीआई की जांच में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर अमूल के नाम से शेयर किया जा रहा दावा फर्जी है.
Disclaimer: This story was originally published by PTI and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.