(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Election Fact Check: 'नकली वोटिंग के लिए बंगाल में बांटी जा रही हैं नकली उंगलियां', वायरल दावे के पीछे क्या है सच
Lok Sabha Election 2024 Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल कर दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में नकली वोट डालने के लिए नकली उंगलियां बांटी गई हैं.
Lok Sabha Election 2024 Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच दिलीप कुमार सिंह नाम के एक शख्स ने दावा किया कि बंगाल में एक से ज्यादा नकली वोट डालने के लिए नकली उंगलियां बांटी जा रही हैं.
दिलीप कुमार सिंह के यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, '' एक से ज्यादा नकली वोट डालने के लिए नकली उंगलियां भी बांटी जा रही हैं बंगाल में. उनकी तैयारी पक्की है, हिन्दू सो रहा है.''
न्यूजचेकर ने पड़ताल की शुरुआत में दावे के साथ शेयर की गयी तस्वीर में लिखे तेलुगू टेक्स्ट का हिंदी अनुवाद किया. तस्वीर पर तेलुगु में लिखा है, ''वोट में हेराफेरी के लिए नकली उंगलियां. फर्जी वोट डालने के लिए फर्जी उंगलियां बनाई जा रही हैं. आप नहीं बता सकते कि यह असली है या नकली. उंगलियां पर स्याही लगाकर मतदानकर्मी मूर्ख बन सकते हैं. देखिये देश क्या कर रहा है.”
इसके बाद हमने वायरल दावे वाली फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इसमें साल 2018 में छपी kwongwah.com पर प्रकाशित एक चीनी रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में नकली उंगलियों की फोटो के साथ Akikofujita.com लिखा गया है.ट
फिर गूगल में ‘Akiko fujita’, ‘Prosthetic fingers’ कीवर्ड्स को सर्च किया तो पत्रकार अकीको फुजिता की वेबसाइट पर 16 दिसंबर 2013 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी सोशल मीडिया पर वायरल फोटो मिली. रिपोर्ट की हेडलाइन, ‘कृत्रिम उंगलियां पूर्व याकूब सदस्यों को सुधारने में मदद करती हैं.’
कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर जापान की ‘एबीसी न्यूज’ पर 6 जून 2013 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जापान के प्रोस्थेटिक्स निर्माता ‘शिंटारो हयाशी’ को जापान में आपराधिक समूह ‘याकूजा’ के सदस्यों से कृत्रिम उंगली बनाने के आर्डर मिले थे.
याकूजा समूह में युबित्सुम नामक एक अनुष्ठान के दौरान, याकूब सदस्यों को गंभीर अपराधों का प्रायश्चित करने के लिए अपने स्वयं के अंग काटने की आवश्यकता होती है, लेकिन इसके बाद जब वे लोग बाहर निकलते हैं तो उन्हें उन गायब उंगलियों से जुड़े कलंक के कारण काम ढूंढने में मुश्किल होती है. इस कारण उन्हें अपनी कटी उंगलियां छिपाने के लिए शिंटारो हयाशी से नकली उंगलियां बनवाई थी.
निष्कर्ष: न्यूजचेकर की पड़ताल में साफ हो गया कि बंगाल में एक से ज्यादा वोट डालने के लिए नकली उंगलियां बांटे जाने का दावा फ़र्ज़ी है.
Disclaimer: This story was originally published by newschecker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.