Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. वोटिंग के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इस बीच कई जगह पर परिवार के सदस्य ही आमने-सामने हैं. इस बार चुनाव में भाभी-ननद से लेकर भाई-बहन के बीच सियासी टक्कर देखने को मिलेगी.


इस बार महाराष्ट्र की बारामती सीट पर ननद-भौजाई के बीच राजनीतिक मुकाबला होना है. यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजित पवार खेमा) ने सुनेत्रा पवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं सुनेत्रा के खिलाफ उनकी ननद सुप्रिया सुले चुनाव मैदान में हैं.


आमने- सामने होंगे पूर्व पति-पत्नी 
इस बार पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर सीट पर पूर्व पति-पत्नी के बीच सियासी घमासान होगा. इस सीट से वर्तमान बीजेपी सांसद सौमित्र खान फिर से मैदान में हैं. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट से सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल को उम्मीदवार बनाया है.


चौटाला परिवार में भी छिड़ी सियासी जंग
इस लोकसभा चुनाव में चौटाला परिवार के बीच में सियासी मुकाबले देखने को मिलेगा. हरियाणा की हिसार सीट पर बीजेपी ओपी चौटाला के बेटे रणजीत चौटाला को टिकट दिया है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने सुनैना चौटाला को हिसार से उम्मीदवार बनाया है. रणजीत चौटाला सुनैना चौटाला के रिश्ते में चाचा ससुर हैं.


भाई-बहन के बीच होगी भिड़ंत 
आंध्र प्रदेश की कडप्पा लोकसभा सीट पर भी परिवारिक मुकाबला होगा. यहां कांग्रेस ने वाईएस शर्मिला को उम्मीदवार बनाया है. शर्मिला अपने चचेरे भाई वाईएस अविनाश रेड्डी से मुकाबला करेंगी. अविनाश रेड्डी  वाईएसआर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें- C-Voter Survey: UP में इंडिया को हो गया जबरदस्त फायदा! एक हफ्ते में वोट शेयर में बड़ा उछाल, चौंका रहा सर्वे