Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान की सीट पर किसे मिलेगा टिकट? रेस में शामिल हैं ये 3 नाम
Lok Sabha Election 2024: गजट नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार 27 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. मतदान की तारीख 19 अप्रैल है
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 17 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही इन सभी राज्यों में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार की 4 सीट औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में पहले चरण में मतदान होना है. एनडीए गठबंधन में जमुई सीट चिराग पासवान की पार्टी के पास है. चिराग इस सीट से मौजूदा सांसद हैं, लेकिन उन्होंने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में सवाल है कि उनकी मौजूदा सीट जमुई से कौन चुनाव लड़ेगा. चर्चा है कि चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा महावीर न्यास संस्थान के आचार्य किशोर कुणाल की बहू और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बहू शांभवी का नाम भी रेस में शामिल है.
40 लोकसभा सीट वाले बिहार में चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सत्ताधारी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. चिराग की पार्टी के खाते में कुल 5 सीटें हैं. वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई. सीटों के बंटवारे में चिराग के चाचा पशुपति पारस की पार्टी को कोई सीट नहीं मिली. सीट बंटवारे के लिए हुई बैठक में उन्हें बुलाया तक नहीं गया था. इसके बाद पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. उनके एनडीए गठबंधन से अलग होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
19 अप्रैल को होगा मतदान
पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर नोटिफिकेश जारी हुआ है. यहां उम्मीदवार 27 मार्च तक नामांकन कर सकते हैं. 28 मार्च को सभी उम्मीदवारों के आवेदन की जांच होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को नतीजे आएंगे. चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के लिए डेडलाइन 6 जून है. पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान एंड निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में चुनाव होना है.
किस राज्य की कितनी सीटों पर पहले चरण में मतदान
पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश-2, बिहार-4, असम-4, छत्तीसगढ़-1, मध्य प्रदेश-6, महाराष्ट्र-5, मणिपुर-2, मेघालय-2, मिजोरम-1, नागालैंड-1, राजस्थान-12, सिक्किम-1, तमिलनाडु-39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, उत्तराखंड-5, पश्चिम बंगाल-3, अंडमान एंड निकोबार-1, जम्मू-कश्मीर-1, लक्षद्वीप-1 और पुडुचेरी-1 सीट पर मतदान होंगे.
7 चरण में होंगे लोकसभा चुनाव
देश की 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. 4 जून तक सभी सीटों के नतीजे जारी होंगे. इसके बाद बहुमत हासिल करने वाली पार्टी 18वीं संसद के लिए सरकार का गठन करेगी. मणिपुर की एक लोकसभा सीट पर 2 चरण में मतदान होने हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. आगामी चुनाव के लिए मतदाता सूची में 96.8 करोड़ मतदाता शामिल हैं. इस बार मतदाता सूची में 1.82 करोड़ नए नाम जोड़े गए हैं. 82 लाख लोग ऐसे हैं जो 85 साल से ऊपर के हैं. 2 लाख 18 हजार मतदाताओं की उम्र 100 साल से अधिक है.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: डीएमके ने जारी कर दी लोकसभा की लिस्ट, 21 उम्मीदवारों के नाम, कनिमोझी यहां से लड़ेंगी चुनाव