Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए बुधवार (17 अप्रैल 2024) शाम 6 बजे प्रचार-प्रसार थम जाएगा. मतदान से 48 घंटे पहले सार्वजनिक सभा, रोड शो और जुलूस के कार्यक्रमों पर रोक लग जायेगी. प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी चुनावी रण में जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे. पहले चरण में 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान होगा.
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर बहुमत के साथ जीत हासिल की थी. 2024 में NDA 400 प्लस के नारे के साथ अपने पुराने प्रदर्शन से बेहतर करने कोशिश में है, दूसरी ओर इंडिया गठबंधन भी NDA के विजय रथ को रोकने की कोशिश में लगा हुआ है. बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती उन सीटों पर अपने वर्चस्व को बचाएं रखना है, जहां उसने 2019 में जीत हासिल की थी. वहीं, इंडिया गठबंधन अभेद किला में सेंधमारी के प्रयास में दमखम के साथ जुट गई है.
पहले चरण में कहां-कहां वोटिंग
देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह छह बजे से मतदान शुरु हो जाएगा. पहले चरण की 102 सीटों में सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 39 सीटें हैं, जहां वोटर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसके साथ ही राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, असम की 4, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, त्रिपुरा की 1, पश्चिम बंगाल की 3, जम्मू कश्मीर, अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप और पुडुचेरी की एक सीट पर मतदान होगा.
प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका करेंगे रोड शो
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन आज प्रियंका गांधी पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में रोड शो करेंगी. कांग्रेस पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों में से सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद का मुकाबला BJP के राघव लखनपाल और बसपा के माजिद अली से है.