Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के 'महासंग्राम' में अब 2 हफ्ते से भी कम समय बचा है, ऐसे में सभी दल धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. पिछले दो चुनाव में जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नजर इस बार 400 सीट जीतने की है. हालांकि यह टारगेट हासिल करना इतना आसान नहीं होने वाला है.


सवाल उठ रहा है कि हिंदी पट्टी में मजबूत पकड़ रखने वाली बीजेपी 400 के लक्ष्य तक कैसे पहुंचेगी. हालांकि, पार्टी इस बार अपना टारगेट हासिल करने के लिए दक्षिण भारतीय राज्यों पर पूरा फोकस कर रही है. तमिलनाडु से लेकर तेलंगाना तक बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उधर, बीजेपी को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया अलायंस का गठन किया है.


आंध्र प्रदेश में पलट गया खेल
इस बीच टाइम्स नाउ ईटीजी ने एक ताजा सर्वे किया है. इस सर्वे में कई राज्यों में सियासी खेल बदल चुका है. ताजा सर्वे में आंध्र प्रदेश को झटका लगता दिखाई दे रहा है. सर्वे के मुताबिक आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी को 21से 22, टीडीपी को 3 से 4 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. यहां बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलने की संभावना है. इससे पहले के सर्वे में आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी को 7 से 10 सीटे मिलने का दावा किया गया था.


क्या कहता है कर्नाटक का सर्वे
कर्नाटक में भी बीजेपी को नुकसान होता दिखाई दे रहा है. सर्वे के अनुसार 28 लोकसभा सीट वाले कर्नाटक में एनडीए को 21 से 23 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस के खाते में 4 से 6 सीटें जा सकती हैं. इस बार जेडीएस को 1 से 2 सीट मिलने की उम्मीद है. इससे पहले कर्नाटक के जितने ओपिनियन पोल हुए है उनमें कर्नाटक की 28 सीटों में से NDA को 24 सीटें मिलने का अनुमान था. 


केरल और तेलंगाना में बीजेपी को फायदा
अगर बात करें केरल की तो सर्वे में बीजेपी को 0 से 1 सीट मिल सकती है, जबकि कांग्रेस के खाते में सबसे ज्यादा 8 से 10 सीट जीतने की उम्मीद है. सीपीआईएम 6 से 8, IUML 1 से 2 और अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती हैं. सर्वे के मुताबिक तेलंगाना में बीआरएस को 1 से 3, बीजेपी को 4 से 6 कांग्रेस को 8 से 10 और AIMIM के 0 से 2 सीटे मिलने की उम्मीद है. हालांकि, पिछले सर्वे में बीजेपी को केरल में कोई सीट नहीं मिल रही थी, जबकि तेलंगाना में बीजेपी 3 सीटें मिलती दिखाई दे रही थी.


तमिलनाडु में डीएमके का दबदबा कायम
इसी तरह 39 लोकसभा सीट वाले तमिलनाडु में सत्तारुढ़ डीएमके को 21 से 22  सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 5 से 7 और AIDMK को 1से 3 सीट मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक तमिलनाडु में बीजेपी को 2 से 6 सीट मिल सकती हैं, जबकि 4 से 5 सीट अन्य के खाते में जा सकती हैं. इससे ईटीजी सर्वे में बीजेपी को राज्य में 1 सीट मिलने का दावा किया गया था.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पाकिस्तान से चुनाव लड़ें राहुल-प्रियंका गांधी', प्रमोद कृष्णम ने दी सलाह, बताया सीट का नाम