Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां धुआंधार प्रचार कर रही हैं. राज्य में पांच चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. यहां एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच मुकाबला होना है. हालांकि, VBA और AIMIM भी सूबे में चुनाव लड़ रही है.


वोटिंग से पहले ही महाराष्ट्र में हर दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहा. एक तरफ बीजेपी 40 से ज्यादा सीटें जितने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी ने भी अपनी कमर कस ली है. इस बीच महाराष्ट्र में किस पार्टी की हवा है, कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीत सकती है, इसे लेकर टाइम्स नाउ का एक ताजा सर्वे सामने आया है. इस सर्वे के आंकड़े चौंका देने वाले हैं.


महाराष्ट्र में बीजेपी निकली आगे
ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 48 लोकसभा सीट वाले महाराष्ट्र में 27 से 31 सीट मिल सकती हैं. वहीं, शिवसेना शिंदे गुट को 4 से 6 सीट मिलने की उम्मीद है, जबकि एनसीपी अजीत पवार गुट को 1 से 3 सीट मिलने की संभावना है. सर्वे के अनुसार महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस को सूबे में 0 से 1 सीट मिलने की उम्मीद है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) 7 से 9 और एनसीपी (शरद पवार)  1 से 3 सीटों पर कब्जा कर सकती है.


महाविकास अघाड़ी के 26 सीट जीतने का था अनुमान
इससे पहले के जितने सर्वे सामने आए थे उनमें महाविकास अघाड़ी आगे नजर आ रही थी. मूड ऑफ द नेशन में सत्ताधारी महायुती को राज्य में सिर्फ 22 सीटें मिलने की बात कही गई थी. वहीं, दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी (MVA) को 26 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.


2019 में एनसीपी-कांग्रेस और बीजेपी-शिवसेना के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई थी और एनडीए ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, बीते पांच सालों में राज्य की राजनीति पूरी तरह बदल चुकी है. शिवसेना और एनसीपी भी दो खेमों में टूट चुकी है. पिछली बार बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाले उद्धव ठाकरे इस बार कांग्रेस के साथ मैदान में उतर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Times Now ETG Survey: एक महीने के भीतर इन राज्यों में बदल गया गेम, कौन पास कौन फेल, सर्वे के आंकड़ों ने चौंकाया