Rahul Gandhi Shared Video: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी मां सोनिया गांधी के साथ एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में राहुल गांधी और सोनिया गांधी आपस में रायबरेली और अमेठी से जुड़ी उनकी पुरानी यादों का उल्लेख कर रहे हैं. वे बात कर रहे हैं कि रायबरेली और अमेठी यह दो वह संसदीय क्षेत्र हैं, जहां की जनता ने उनके परिवार को सब कुछ दिया है और वहां के लोग जब भी उन्हें पुकारेंगे, वह जरूर जाएंगे.
राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी का यह वीडियो 6 मिनट 12 सेकंड का है और इस वीडियो में दोनों ही एक फोटो एल्बम को देख रहे हैं, जिसमें इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की रायबरेली और अमेठी शहर की पुरानी तस्वीरें हैं.
'पापा और दादी की याद आ गई'
राहुल गांधी ने यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए कहा की रायबरेली और अमेठी हमारे लिए केवल चुनावी क्षेत्र नहीं है. यह दोनों ही शहर हमारे लिए हमारी कर्मभूमी हैं. इन दोनों ही शहरों का कोना-कोना हमारी पुरानी पीढ़ियों की यादों को संजोए हुए हैं. राहुल गांधी ने आगे लिखा, मां के साथ परिवार की पुरानी तस्वीर देखकर पापा और दादी की याद आ गई. दोनों के ही द्वारा शुरू की गई सेवा की परंपरा में और मेरी मां ने आगे बढ़या है.
'रायबरेली और अमेठी से मेरा रिश्ता बेटी और बहु का है'
राहुल गांधी ने लिखा, 100 साल से भी पुराने प्यार और विश्वास की बुनियाद पर खड़े इन रिश्तों ने हमें सब कुछ दिया है. रायबरेली और अमेठी जब भी हमें पुकारेंगे, हम वही मिलेंगे. वह रायबरेली में दादी इंदिरा गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के कार्यों को और आगे लेकर जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनिया गांधी उनके कई दौरों के बारे में के रही हैं. सोनिया गांधी कह रही हैं कि इन दोनों ही शहरों से उनका रिश्ता बेटी बहू का है.
वायनाड से सांसद है राहुल गांधी
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 2004 से लेकर 2019 तक अमेठी से लोकसभा सदस्य रहे और वर्तमान में वायनाड (केरल) से सांसद हैं. यहां 20 मई को मतदान होने वाले हैं.