Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदल करने वाले नेताओं की लिस्ट में लगातार इजाफा हो रहा है. आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने 370 सीटें जीतने का टारगेट सेट कर दिया है. इसे पूरा करने के लिए बीजेपी ने कई ऐसे नेताओं को भी टिकट दिया है, जो दूसरी पार्टियों से आए हैं. चुनाव से पहले दूसरी पार्टियों से 34 उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गए हैं.


इस बार सबसे ज्यादा कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ा है और दूसरे दलों में शामिल हो गए. हाल ही में गौरव वल्लभ, विजेंदर सिंह, नवीन जिंदल और परनीत कौर जैसे नेताओं ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया. इतना ही नहीं  बीजेपी को जॉइन करने वालों में कई निर्दलीय नेता ने भी शामिल हैं.


इन पार्टियों के नेताओं ने जॉइन की बीजेपी
इसी तरह आम आदमी पार्टी, तेलंगाना की बीआरएस, बहुजन समाज पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, टीएमसी के नेताओं ने भी अपनी पार्टी से किनारा कर लिया है और बीजेपी में शामिल हो गए.  हाल ही में कांग्रेस के 16 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन की थी. 


BRS के 8 नेताओं ने छोड़ी पार्टी
इसके अलावा केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 8 नेता, आम आदमी पार्टी और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी से 2-2 और बीजू जनता दल, बहुजन समाज पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, तेलुगु देशम पार्टी, तृणमूल कांग्रेस से एक-एक नेता ने बीजेपी में शामिल हो गए.


2019 में भी हुआ था ऐसा


वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब इतनी बड़ी संख्या में अन्य दलों के नेताओं ने चुनाव से पहले पाला बदला हो. इससे पहले 2019 में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. पिछली बार बीजेपी ने अपने 437 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 23 दलबदलू उम्मीदवार थे और इनमें से 13 ने जीत हासिल की थी. इनमें से 8 यूपी से, तीन पश्चिम बंगाल से और एक-एक महाराष्ट्र और हरियाणा से चुनाव जीते.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: जब 'हिटलर' ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री को हराया था चुनाव, आचार संहिता उल्लंघन मामले में 'कैनेडी' ने किया था अरेस्ट!