(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केजरीवाल की पार्टी बोली, मिलकर BJP के खिलाफ लड़ेंगे 2024 में चुनाव, कांग्रेस ने कहा- अभी नहीं कह सकते
AAP On India Alliance: AAP पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने राज्य में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा दावा किया है. इस पर कांग्रेस ने भी जवाब दिया.
Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने सोमवार (07 अगस्त) को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. गढ़वी ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ 2024 का चुनाव लड़ेगी. द मॉर्निंग स्टैंडर्ड में छपे एक लेख से यह जानकारी मिली है.
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए 26 विपक्षी दलों ने इंडिया नाम के महागठबंधन बनाया है. जिसमें केजरीवाल की AAP पार्टी भी शामिल है. हालांकि ईशुदान गढ़वी के ऐलान पर गुजरात कांग्रेस नेता ने ऐसी बातों से इनकार कर दिया है. कांग्रेस ने कहा कि उसे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.
'बीजेपी 26 में 26 सीटें नहीं जीत सकेगी'
AAP नेता ने 7 अगस्त को अहमदाबाद में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और उनकी पार्टी का यह अलायंस गुजरात में भी लागू होता है. उन्होने कहा, 'कांग्रेस और AAP पार्टी आगामी गुजरात आम चुनाव में सीटें शेयर करेगी.' उन्होंने आगे कहा, 'हम दावे के साथ कह सकते हैं कि अगर हम सही तरह से सीटों का बंटवारा करते हैं तो इस बार गुजरात में बीजेपी 26 में से 26 सीटें नहीं जीत सकेगी.'
गुजरात कांग्रेस नेता ने क्या कहा?
इसुदान गढ़वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन बीजेपी के लिए खतरा है जिससे हमें इस बात को लेकर जागरूक रहना होगा कि हमारा अलायंस उसे मात दे सकता है. इसलिए बीजेपी में हर कोई पीएम से लेकर कार्यकर्ता तक हमारे इंडिया गठबंधन के कोसते हैं.
गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष डोशी से इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा, 'अभी हमने औपचारिक रूप से AAP के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं किया है.' उन्होंने कहा कि इस पर दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व फैसला करेगा. इस पर राज्य में उन्हें अब तक इस तरह का कोई भी संकेत नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- The Daily Guardian Survey: क्या बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर बचा पाएंगे अपनी लोकसभा सीट? जानिए सर्वे के नतीजे