Lok Sabha Election 2024: जनता दल सेक्युलर (JDS) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने मंगलवार (25 जुलाई) को कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. हालांकि देवेगौड़ा ने जेडी(एस) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच हाल में दिखी नजदीकियों के बीच विकल्प खुले रखने का भी संकेत दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी मौजूदा स्थिति के आधार पर भविष्य के अपने कदम को लेकर फैसला करेगी.
पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने यह भी कहा कि उन्हें इस महीने की शुरुआत में यहां हुए विपक्षी दलों की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया, क्योंकि कर्नाटक में कांग्रेस का एक वर्ग इस तरह के कदम का विरोध कर रहा था, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते थे कि वह (देवेगौड़ा) बैठक में शामिल हों. देवेगौड़ा के पुत्र और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनकी पार्टी विभिन्न मामलों को लेकर राज्य में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ बीजेपी के साथ मिलकर काम करेगी.
पिछली लोकसभा चुनाव हार गए थे देवेगौड़ा
इसी के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडी(एस) के हाथ मिलाने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. 'अशोभनीय और अपमानजनक आचरण' के लिए बीजेपी के 10 विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने के बाद जेडी(एस) और बीजेपी के विधायकों ने सदन के सत्र का बहिष्कार कर दिया था. देवेगौड़ा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'जेडी(एस) लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.' उन्होंने कहा, 'भले ही हम (पार्टी) पांच, छह, तीन, दो या एक ही सीट जीतें, लेकिन हम लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे.'
देवेगौड़ा ने कहा, 'हम अपने कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करने के बाद लोकसभा चुनाव में केवल उन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारेंगे, जहां हम मजबूत हैं.' हालांकि, देवेगौड़ा ने कहा कि पार्टी मौजूदा स्थिति के आधार पर अपनी भविष्य की रणनीति तय करेगी. इस संदर्भ में, उन्होंने याद किया कि कैसे उनकी पार्टी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस-नीत सरकार को समर्थन दिया था. जेडी(एस) और कांग्रेस ने 2019 का लोकसभा चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ा था. तब बीजेपी ने कर्नाटक की 28 में से 25 सीटें जीती थीं. जेडी(एस) और कांग्रेस ने एक-एक सीट हासिल की थी. जबकि तुमकुरु लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले देवेगौड़ा भी हार गए थे.
'नीतीश कुमार विपक्षी बैठक में आमंत्रित करना चाहते थें'
इस सवाल पर कि 17 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के लिए उन्हें आमंत्रित क्यों नहीं किया गया, देवेगौड़ा ने कहा कि कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग ने उनकी उपस्थिति का विरोध किया था. उन्होंने कहा, 'यहां (कर्नाटक में) कांग्रेस के एक वर्ग ने धमकी दी थी कि अगर देवेगौड़ा को आमंत्रित किया गया तो वे कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. इसलिए, मुझे नहीं बुलाया गया.'
देवेगौड़ा ने कहा कि नीतीश कुमार उन्हें आमंत्रित करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता इसके पक्ष में नहीं थे. मई में 224-सदस्यीय कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में जेडी(एस) ने खराब प्रदर्शन किया था और उसे केवल 19 सीट हासिल हुई थीं. देवेगौड़ा ने कहा, 'पार्टी 1983 से आज तक अस्तित्व में है और आगे भी रहेगी. जो लोग सोचते हैं कि पार्टी खत्म हो जाएगी, वे भ्रम में जी रहे हैं. यह संभव नहीं है.' देवेगौड़ा के अनुसार, 19 विधायकों, सात विधानपरिषद सदस्य और शीर्ष नेताओं ने पिछले सप्ताह एक बैठक की थी और जिलों में प्रचार के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की थी, जिसे कुमारस्वामी के विदेश से लौटने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Polls Survey: दिल्ली में केजरीवाल की AAP जीत सकती है कितनी लोकसभा सीटें, सर्वे का अनुमान चौंका देगा