Lok Sabha Election 2024: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के साथ हो लिए पप्पू यादव, लालू से मुलाकात के बाद सीट भी तय
Lok Sabha Election 2024: पप्पू यादव ने यह साफ कर दिया है कि वह पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. पप्पू ने लालू यादव के साथ मुलाकात के बाद तस्वीर भी शेयर की है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनअधिकार पार्टी का विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल होना तय हो चुका है. वह पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. उनके विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन इस गठबंधन की पूरी तस्वीर साफ हो चुकी है. पप्पू यादव ने खुद जानकारी दी है कि वह विपक्षी गठबंधन में शामिल होकर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
पप्पू यादव ने लालू यादव से मुलाकात कर गठबंधन की पूरी बातचीत कर ली है. हालांकि, कांग्रेस के साथ उनकी बातचीत बाकी है. कांग्रेस नेताओं से उनकी मुलाकात के बाद इस गठबंधन का आधिकारिक ऐलान हो सकता है. पप्पू यादव का कहना है "हम लोगों को मिलकर बीजेपी को हराना है. 17 महीने में तेजस्वी जी ने बहुत काम किया है. हम लोग मिलकर लड़ेंगे कांग्रेस के नेतृत्व में मकसद सिर्फ बीजेपी को रोकना है. I.N.D.I.A. गठबंधन में रहना है. व्यापारी ये नही चाहता कि वो हिन्दू मुसलमान में फंसा रहे. लोग अब नौकरी की बात कर रहे हैं, लोगों को हिंदू मुसलमान नहीं चाहिए. मैं लालू परिवार के साथ हमेशा खड़ा हूं. कभी भी कुछ भी हो ईडी सीबीआई मैं साथ हूं. मैंने साफ कह दिया है पूर्णिया मेरी लाइफ लाईन है. मैं वहीं से लड़ना चाहता हूं."
लालू के साथ शेयर की तस्वीर
पप्पू यादव ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद उन्होंने तस्वीर भी शेयर की. फोटो शेयर करते हुए पप्पू ने लिखा "आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाकात! मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई." उन्होंने लिखा कि बिहार में I.N.D.I.A. गठबंधन की मजबूती, सीमांचल-कोसी, मिथिलांचल में 100 फीसदी सफलता का लक्ष्य है. पप्पू यादव लंबे समय से कोसी और सीमांचल में सक्रिय हैं.
पूर्णिया में किया शक्ति प्रदर्शन
पप्पू यादव ने पूर्णिया में 9 मार्च को रंगभूमि मैदान में रैली की थी. उनका दावा है कि इसी रैली में लगभग 5 लाख लोग शामिल हुए थे. इसे उनके शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. वह प्रणाम पूर्णिया नाम का कैंपेन भी चला रहे हैं. वह 2 बार आरजेडी के टिकट पर सांसद रह चुके हैं. उन्होंने मधुबनी सीट से लोकसभा चुनाव जीता था. लालू परिवार से मतभेद होने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और जनअधिकार पार्टी बनाई. अब उन्हें कांग्रेस पार्टी से टिकट मिल सकता है.
यह भी पढ़ेंः Congress 3rd List: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट आज, रायबरेली-अमेठी पर टूटेगा सस्पेंस, अधीर रंजन चौधरी और खरगे के दामाद को मिल सकता है टिकट