Congress Imran Masood Total Net Worth: यूपी की मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक इमरान मसूद एक बार फिर सहारनपुर लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं. इमरान मसूद ने मंगलवार (26 मार्च) को अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया. सहारनपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग है.


अपने नामांकन पत्र के साथ उन्होंने एक एफिडेविट भी दाखिल किया है. इसके मुताबिक, इमरान मसूद की 2023-24 में हुई वार्षिक आय 2 लाख 95 हजार 270 रुपये है. इससे पहले के वर्षों की आय का जिक्र उन्होंने हलफनामे में नहीं किया है. अपने शपथपत्र में इन्होंने अपनी पत्नी की आय जीरो दिखाई है.


कितनी है चल संपत्ति?


इमरान मसूद के हलफनामे के मुताबिक इनके पास 2 लाख रुपये कैश है, जबकि इनकी पत्नी के पास 1 लाख 70 हजार रुपये कैश है. इमरान के पास करीब 50 ग्राम सोना है, जिसकी मौजूदा कीमत करीब 325000 रुपये है, जबकि इनकी पत्नी के पास करीब 1 किलो सोने की जूलरी है औऱ इसकी कीमत करीब 65 लाख है. इनकी पत्नी के पास एक किलो चांदी के जेवर भी हैं. इनकी कीमत करीब 70 हजार रुपये है. अगर सभी चल संपत्ति की वैल्यू की बात करें तो इमरान मसूद के पास करीब 8 लाख 32 हजार 796 रुपये की संपत्ति है, जबकि इनकी पत्नी के पास 77 लाख 55 हजार 52 रुपये की चल संपत्ति है.


कितनी है अचल संपत्ति?


इमरान मसूद सालाना कमाई और चल संपत्ति के मामले में बेशक कई प्रत्याशियों से पीछे नजर आते हों, लेकिन अचल संपत्ति के मामले में वह करोड़पति हैं. इनके पास करीब 4 करोड़ 34 लाख 15 हजार रुपये की कृषि और गैर कृषि जमीन है. इनकी पत्नी के पास 33 लाख रुपये की कृषि और गैर कृषि जमीन है.


इमरान पर चल रहे हैं 7 केस


इमरान मसूद ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं. ये सातों मामले अदालत में विचाराधिन हैं. इनमें से 5 मुकदमे सहारनपुर अदालत में तो 2 मुकदमे गाजियाबाद अदालत में दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें


Election 2024: हरिद्वार से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार की सालाना कमाई 41.12 लाख, 100 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति के हैं मालिक