Lok Sabha Election Survey: भारत में आम चुनाव अगले साल 2024 में होने वाले हैं. इसको लेकर विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) और सत्ता पक्ष (NDA) ने अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है. इसके बावजूद 28 जुलाई को INDIA Tv-CNX Opinion Poll के जो आंकड़े हैं आए हैं वो सभी को हैरत में डालने वाले हैं.
बीजेपी को नहीं हो रहा अधिक नुकसानः इस सर्वे के अनुसार अगर अभी देश में लोकसभा चुनाव होते हैं तो सीटें घटने के बावजूद बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए फिर से सरकार में अपनी वापसी करता नजर आ रहा है. वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करारी मात मिलने के बाद भी लोकसभा में बीजेपी को वहां ज्यादा नुकसान होता नहीं दिख रहा है. आइये देखते हैं क्या कहते हैं सर्वे के नतीजे.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को होगा फायदाः भारतीय जनता पार्टी (BJP) को विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार का कुछ तो खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा. हालांकि, अच्छी बात यह है कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में बीजेपी को महज 5 सीटों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार, बीजेपी को यहां 28 लोकसभा सीटों में से 20 ही सीटें मिलती दिख रही हैं. पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी का वोट परसेंट भी गिरा है.
पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी की 5 सीटें कमः कर्नाटक में यह संख्या पिछले आम चुनाव की तुलना में 5 कम है. बीजेपी को पिछली बार 28 में से 25 सीटें मिली थीं. वहीं काग्रेंस, जनता दल एस और निर्दलीय को एक-एक सीट मिली थी. सर्वे का अनुमान अगर सही निकला तो 2024 में बीजेपी के बाद सर्वाधिक सीटें विपक्षी महागठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी ‘इंडिया’ को मिल रही है. ‘इंडिया’ को 7 और एक अऩ्य के खाते जा रही है. हालांकि, कांग्रेस को उतनी सफलता नहीं मिलती दिख रही जितनी विधानसभा चुनाव परिणाम को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश में बीजेपी, बनाया ये प्लान