Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगा कांग्रेस से कितना ज्यादा वोट प्रतिशत? जानें क्या कह कह रहा सर्वे
इंडिया टुडे सी वोटर के सर्वे ने चौंकाने वाले नतीजे पेश किए हैं. बीजेपी को कांग्रेस की तुलना में 17 परसेंट अधिक वोट प्रतिशत मिलने का अनुमान सर्वे में जताया जा रहा है.
INDIA TODAY-CVOTER SURVEY: अगले साल अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं की दिल की धड़कन भी बढ़ती जा रही है. वहीं INDIA TODAY-CVOTER SURVEY के नतीजों ने इनकी धड़कनें और बढ़ा दी हैं. अगर सर्वे का अनुमान सही बैठता है तो नरेंद्र मोदी के जीत की हैट्रिक लगाने की संभावना प्रबल हो गई है.
सर्वे के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए, 43 परसेंट वोट शेयर के साथ 306 सीटें हासिल करता दिख रहा है. वहीं ;इंडिया' गठबंधन को 41 फीसद वोट शेयर के साथ 193 सीटें मिल रही हैं. अगर सर्वे के ये नतीजे सही निकलते हैं तो 2024 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे. सर्वे के अनुमान के अनुसार अकेले बीजेपी आगामी आम चुनाव में 287 सीटें जीत रही है. हालांकि पिछले 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में उसे 13 सीटों का नुकसान दिख रहा है. इसके बावजूद वह बहुमत के आंकड़े तक अकेले पहुंचती दिख रही है.
किसका कितना बढ़ रहा वोट परसेंट
वोट परसेंट की बात की जाए तो सर्वे में उसके नतीजे भी चौंकाने वाले आ रहे हैं. सर्वे के अनुमान के अनुसार बीजेपी का अकेले 2 प्रतिशत वोट बढ़ता नजर आ रहा है. यह बढ़कर 39 परसेंट होने की संभावना है. हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस का भी वोट परसेंट पिछले चुनाव की तुलना बढ़ रहा है. कांग्रेस का 2 फीसदी वोट बढ़कर 22 परसेंट होने का अनुमान जताया जा रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी को 37 फीसदी और कांग्रेस को 20 परसेंट वोट हासिल हुए थे.
कांग्रेस से बीजेपी को भारी बढ़त
सर्वेक्षण में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तुलना की जाए तो वोटों का अंतर बहुत बड़ा है. बीजेपी को कांग्रेस की तुलना में 17 परसेंट अधिक वोट मिलने का अनुमान सर्वे में बताया जा रहा है. वहीं चुनावी मैदान में उतरने वाली अन्य पार्टियों का वोट परसेंट घटता नजर आ रहा है. 2019 की अपेक्षा इस बार अन्य पार्टियों को 39 परसेंट वोट प्रतिशत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है, जबकि पिछली बार यह 43 प्रतिशत था.
कांग्रेस की बढ़ रही हैं सीटें
सर्वे के आंकड़ों के अनुसार वोट परसेंट में भले ही कांग्रेस बीजेपी से पीछे हो, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में उसे ज्यादा सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है. 22 प्रतिशत वोट हासिल करने वाली कांग्रेस को इस बार 74 सीटें मिलने की संभावना है. यह आंकड़ा 2014 के चुनाव के बाद सर्वाधिक होगा. कांग्रेस को पिछले 2019 चुनाव में 52 सीटें मिलीं थीं. इस लिहाज से उसे करीब 22 सीटों का फायदा मिलने की संभावना है. अन्य दलों को 182 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
ये भी पढ़ेंः Mood Of The Nation: क्या रही है NDA की सबसे बड़ी नाकामी, सर्वे में लोगों ने बताया