NDA Vs INDIA: इस वक्त कौन आगे कौन पीछे, इन प्वाइंट्स के जरिए समझिए पूरा गणित
Lok Sabha Election: सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बीच इस समय कौन आगे है और कौन पीछे, इसे जानने और समझने के लिए हमें निम्न समीकरणों को देखना और समझना बहुत जरूरी है.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय संविधान की 18वीं लोकसभा का महासमर अब ज्यादा दूर नहीं है. अगले वर्ष 2024 के अप्रैल-मई में संभावित इस महासंग्राम में दो महादलों में महामुकाबले की तैयारी लगभग अंतिम चरणों में चल रही है. विपक्षी महागठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) ने 26 दलों के साथ और नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने 38 दलों सहित इस महासमर में उतरने की तैयारी की है.
सत्ताधारी बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए और वर्षों तक सत्तासीन रही कांग्रेस के नेतृत्व में ‘इंडिया’ के बीच इस समय कौन आगे है और कौन पीछे, इसे जानने और समझने के लिए हमें निम्न समीकरणों को देखना और समझना बहुत जरूरी है.
विधानसभाओं में ‘इंडिया’ काफी आगेः अभी हाल में किए गए ताजा सर्वे और आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो विधानसभाओं में ‘INDIA’ सत्ताधारी ‘NDA’ से आगे नजर आ रहा है. सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (CSDS) ने विभिन्न राज्यों में विश्लेषण का जो डेटा दिया है, उसके अनुसार अभी विधानसभाओं में 11 राज्यों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकारें चल रही हैं.
वहीं, देश के 14 राज्यों में एनडीए सत्तसीन है. इसके अलावा ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऐसी पार्टियों की सरकारें हैं जो अभी तक किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं. इसके बावजूद इंडिया और एऩडीए अभी भी आम चुनाव के पहले कई पार्टियों के अपने गठबंधन में शामिल होने का दावा कर रहे हैं.
एसेंबली में सीट और वोट परसेंटः सीएसडीएस-लोकनीति के आंकड़ों के अनुसार देश की कुल 4,120 विधानसभा सीटों में से वर्तमान विपक्षी गठबंधन इंडिया 1,852 सीट जीत रहा है. वहीं, केंद्र सरकार में काबिज एनडीए को 1,585 सीटें मिल रही हैं. इसके अलावा अन्य 683 सीटें अन्य दलों के पास जा रही हैं, जो अभी तक किसी गठबंधन में शामिल नही हैं.
वोट परसेंट की बात की जाए तो ‘इंडिया’ गठबंधन को पूरे 5 प्रतिशत अधिक वोट एनडीए की तुलना में मिल रहे है. ‘इंडिया’ के वर्तमान गठबंधन को 39.7 फीसद वोट मिल रहे हैं. वहीं, एनडीए को कुल 34.7 परसेंट वोट मिलता दिख रहा है. इसके अलावा गठबंधनों से अलग रहने वाले दलों को 25.4 परसेंट वोट मिल रहा है. इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि ‘इंडिया’ गठबंधन एनडीए से काफी आगे चल रहा है.
लोकसभा चुनाव में बदल जाती है तस्वीरः अगर लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो वहां तस्वीर पूरी बदली हुई नजर आती है. चुनावी विश्लेषण और सर्वे के संभावित नतीजों को देखें तो वर्तमान इंडिया गठबंधन को 171 सीटें मिलती दिख रहीं हैं. वहीं, एनडीए एक बार फिर तीन सौ का आंकड़ा पार कर रहा है. एनडीए को 303 सीट मिलने की संभावना जताई गई हैं.
ये आंकड़ें बताते है कि एनडीए अपने प्रतद्वंद्वी महागठबंधन इंडिया से काफी आगे चला गया है. ये आंकड़े उस हिसाब के हैं जब एनडीए की सीटें पश्चिम बंगाल और बिहार में कम होती दिख रही हैं. कमोवेश इसी तरह पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2019 के आंकड़ों में परिवर्तन देखने को मिला था, जहां बीजेपी को विधानसभा में झटका और लोकसभा में बड़े अंतर से पूर्ण बहुमत मिला था.
चेंज हो जाता है वोट परसेंटः लोकसभा चुनाव में अगर वोट शेयर की बात करें तो ‘इंडिया’ गठबंधन को 37.2 परसेंट वोट मिलते दिख रहे हैं. वहीं, सत्ताधारी एऩडीए को कुल 42.3 परसेंट वोट मिलने की संभावना बताई गई है. उपरोक्त आंकड़े बताते हैं कि ‘इंडिया’ गठबंधन मिलकर भी एनडीए को हराने में सक्षम नहीं है. इन दोनों के अलावा 20.5 परसेंट वोट उन पार्टियों को मिल रहा है, जो अभी किसी महागठबंधन में शामिल नहीं हैं. इन आंकड़ों के बावजूद ऐसा भी नहीं है कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए ये आंकड़ें बिल्कुल फाइनल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News : नीतीश कर रहें हैं प्रेशर पॉलिटिक्स या कोई और हा ट्रिक ? | Lok Sabha Election 2024