2019 में जीती 25 सीट, असेंबली इलेक्शन के बाद 20 सीटें गंवाने का डर, कर्नाटक में अब सर्वे लेकर आया BJP के लिए खुशखबरी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को करारा झटका कांग्रेस ने दिया था. बहरहाल हाल में आए कुछ चुनावी सर्वेंक्षणों ने बीजेपी की टेंशन काफी हद तक कम कर दी है. आइए देखते हैं क्या कहतें हैं ये सर्वे?
Lok Sabha Election 2024: भारत की 18वीं लोकसभा के लिए अगले साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए इंडिया एलायंस और एनडीए एलायंस ने कमर कस ली है. इंडियन डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) जहां अपना विजयरथ आगे ले जाने की तैयारी कर रहा है. दूसरी ओर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) उन्हें ब्लॉक करने को तैयार है.
बीजेपी को इस साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करारा झटका कांग्रेस ने दिया था. इसके बाद यह सवाल उठने लगा कि क्या आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी को कांग्रेस के हाथों इस राज्य में शिकस्त झेलनी पड़ेगी? बहरहाल हाल में आए कुछ चुनावी सर्वेंक्षणों ने बीजेपी का टेंशन काफी हद तक कम कर दिया है. आइये देखते हैं क्या कहतें हैं ये सर्वे?
बीजेपी को यहां विधानसभा चुनाव में लगा था तगड़ा झटका
आंकड़े बताते हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी को होने वाले लगभग सभी असेंबली इलेक्शन में तगड़े झटके लग चुके हैं. फिर चाहे वह दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हिमाचल या फिर हाल में समाप्त हुए कर्नाटक के विधानसभा चुनाव ही क्यों न हों. इन सभी जगह बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी. कर्नाटक विधानसभा के चुनाव परिणामों ने तो बीजेपी थिंक टैंक तक को हिला दिया था.
अब इसके बाद यह माना जाने लगा कि अगर ऐसे ही नजीते लोकसभा में भी आते हैं तो कर्नाटक में बीजेपी को 2019 की तुलना में 20 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से बीजेपी ने 2019 में 25 जीतीं थीं.
क्या कहता है विधानसभा परिणामों का ट्रेंड
224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस ने कुल 135 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है. जबकि पिछली बार यहां बीजेपी की सरकार थी. राजनीतिज्ञों का मानना है कि एंटी इंकम्बेंसी और अंदरूनी खींचतान ने बीजेपी को इस बार बैकफुट पर ला दिया था. पिछली बार सत्ता पर काबिज रहने वाली बीजेपी को इस बार 65 सीटें ही मिल पाईं थीं. जबकि जनता दल (सेक्युलर) को 19 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा.
जिस तरह के चुनाव परिणाम विधानसभा में आएं हैं. अगर वही ट्रेंड वोटरों का आगामी 2024 लोकसभा में भी रहता है तो बीजेपी को 20 सीटों का तगड़ा नुकसान होगा. इस ट्रेंड के हिसाब से बीजेपी 28 लोकसभा सीटों में से 4-5 पर सिमटती दिख रही है. यहां यह भी बात सही है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम विधानसभा की तुलना में काफी बदल जाते हैं. ऐसा पिछले दो लोकसभा चुनाव में साफ देखा जा सकता है. चाहे वह कोई भी राज्य क्यों न हो.
सर्वे के संभावित परिणामों ने बदला आकलन
हाल में हुए कई सर्वेक्षणों पर नजर डाली जाए तो नतीजे काफी हैरान करने वाले हैं. चाहे वह Times Now EGT Survey या फिर India TV-CNX Survey हो. इन सभी में बीजेपी को कर्नाटक में 18-20 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. हालांकि इसके बाद भी पिछले 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना बीजेपी को 4-5 सीटों का नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने यहां पर 28 में से 25 सीटें हासिल की थीं.