Lok Sabha Election 2024: पीएम के लिए 'बोटी-बोटी' कमेंट करने वाले इमरान मसूद के बदले सुर, अब कह रहे-'यह देश राम का है'
Lok Sabha Election: 2014 में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले इमरान मसूद को इंडिया अलांयस ने सहारनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है.
![Lok Sabha Election 2024: पीएम के लिए 'बोटी-बोटी' कमेंट करने वाले इमरान मसूद के बदले सुर, अब कह रहे-'यह देश राम का है' Lok Sabha Election 2024 india alliance candidate imran masood from saharanpur seat says India is nation of ram Lok Sabha Election 2024: पीएम के लिए 'बोटी-बोटी' कमेंट करने वाले इमरान मसूद के बदले सुर, अब कह रहे-'यह देश राम का है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/a3c35f39e5cf0e5325857646a4bfa87e1712734589377865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से इंडिया अलायंस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह 'रोजी-रोटी का चुनाव' लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. इस समय देश भूख और बेरोजगारी का सामना कर रहा है.
भगवान राम को लेकर उन्होंने कहा कि यह देश राम का है और राम मिलेंगे मर्यादा से जीने में और हनुमान जी के सीने में. उन्होंने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि जब हम नौजवानों की बात करते हैं तो वे पाकिस्तान की बात करते हैं. जब हम किसान की बात करते हैं तो वे ईरान की बात करते हैं. आप हिंदुस्तान की बात क्यों नहीं करते?
बीएसपी पर लगाया आरोप
मसूद ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर बीजेपी के समर्थन में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि इस बार चुनाव में दलित समुदाय उनका समर्थन करेगा और राजपूतों का एक वर्ग भी भगवा पार्टी से नाराज है. मसूद 2014 में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने नरेंद्र मोदी के लिए 'बोटी-बोटी' टिप्पणी का इस्तेमाल किया था. हालांकि अब वह राम धुन गा रहे हैं.
'राम मन की प्यास है'
इतना ही नहीं इमरान मसूद 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' नारा लगाने वालों से भी नाराज रहते हैं. उनका कहना है कि राम को लाने वाले वे कौन होते हैं? राम भगवान हैं. क्या कोई उन्हें ला सकता है? राम आस्था का नारा है, राम मन की प्यास है. राम आपको मंदिरों के चक्कर में नहीं मिलेंगे, आप उन्हें 'शबरी के बेर' में पाएंगे.
राघव लखनपाल से होगा मुकाबला
समस्या यह है कि इमरान मसूद सहारनपुर से 2014, 2017, 2019 और 2022 में भी चुनाव लड़ चुके हैं. हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस बार उनका मुकाबला अपने धुर विरोधी और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद राघव लखनपाल से है, जो अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने न्यूज 18 से कहा कि सहारनपुर में लगभग 19 लाख मतदाताओं में से लगभग 6.8 लाख मुस्लिम हैं. अगर आप 6.8 लाख घटा दें तो हमारे पास 13 लाख वोट हैं. हमें जीतने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
सहारनपुर लोकसभा सीट करीबी मुकाबलों के लिए जानी जाती है और पिछले दो दशकों से यह सीट सपा, बीजेपी और बीएसपी के बीच झूलती रही है. 2014 में बीजेपी के लखनपाल ने यहां जीत हासिल की, लेकिन 2019 में एसपी और आरएलडी के समर्थन से बीएसपी उम्मीदवार ने सीट जीत ली थी.
यह भी पढ़ें- C-Voter Survey: UP में इंडिया को हो गया जबरदस्त फायदा! एक हफ्ते में वोट शेयर में बड़ा उछाल, चौंका रहा सर्वे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)