Opposition Alliamce Coordination Meeting: भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A) गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों के बीच सीट बंटवारे पर पहली समन्वय बैठक में चर्चा की जाएगी. बैठक 13 सितंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी. इंडिया गठबंधन ने 1 सितंबर को मुंबई में अपनी तीसरी बैठक के दौरान 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया था.


समन्वय समिति में पवार के अलावा कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, डीएमके के टीआर बालू, जेएमएम के हेमंत सोरेन, शिवसेना के संजय राउत, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीएनसी के अभिषेक बनर्जी, AAP के राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, जेडीयू के लल्लन सिंह, सीपीआई के डीराजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. 


सीट बंटवारे पर विस्तृत चर्चा होगी
सीपीआई-एम ने अभी तक समिति के लिए अपनी पार्टी के नेता का नाम नहीं दिया है. सूत्रों ने बताया कि इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक में सीट बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले हुई तीन बैठकों के दौरान इंडिया के नेताओं ने आज तक सीट बंटवारे पर एक भी चर्चा नहीं की है.


सूत्र ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में सीट बंटवारे पर चर्चा नेताओं के एजेंडे में होगी. इन राज्यों में पार्टियां कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, इस पर विस्तृत चर्चा होगी. साथ ही, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी.


समन्वय समिति शीर्ष निर्णय लेने का काम करेगी
2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन इंडिया और बीजोपी के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच मुकाबला होगा.


बता दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था. समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी. 


ये भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन के साथ ही त्रिपुरा चुनाव में प्रचार की मुहिम को तेज करेगी बीजेपी, बनाया ये प्लान