Maharashtra Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में अब तक दोनों गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर साफ तस्वीर सामने नहीं आई है. हालांकि इंडिया का एक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सूत्रों के हवाले एबीपी न्यूज के हाथ लगा है.


महाराष्ट्र की 48 सीटों को लेकर एनडीए सीटों को लेकर कोई फॉर्मूला फाइनल नहीं किया है. इसके अलावा महा विकास अघाड़ी में भी सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इस बीच खबर है कि बीजेपी के कोर ग्रुप में महाराष्ट्र पर चर्चा होगी तो वहीं आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में अघाड़ी के उम्मीदवारों पर भी मंथन करेगी.


इंडिया में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव


एबीपी न्यूज के पास महाराष्ट्र में विपक्ष के सीट बंटवारे की एक्सक्लूसिव खबर है. दरअसल, महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फिक्स हो गया है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना उद्धव गुट सबसे ज्यादा 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के खाते में 15 और एनसीपी शरद गुट को 10 सीटें मिल सकती हैं. ऐसे में सवाल ये है कि प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के लिए सीटें कहां से बचेगी. मीटिंग में इसका भी फॉर्मूला तय हो गया. 


खबर है कि प्रकाश आंबेडकर को उद्धव और शरद पवार अपने कोटे में से सीट देंगे. अगले दो दिन में प्रकाश आंबेडकर उद्धव ठाकरे को बताएंगे कि VBA कितनी सीटों पर लड़ना चाहती है. महाविकास अघाड़ी की अगली बैठक 9 मार्च को हो सकती है.


NDA में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी
दूसरी तरफ NDA में भी मंथन जारी है. अमित शाह लगातार सीएम और डिप्टी सीएम और पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं.  एनडीए के संभावित फॉर्मूले के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी 30 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी,  शिंदे और अजित गुट को विनिबिलिटी के आधार पर सीटें दी जाएंगी.


जानकारी के मुताबिक बीजेपी मुंबई की 6 सीटों में से 5 पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि एक सीट एकनाथ शिंदे को मिल सकती है. खबर ये भी है कि शिंदे की शिवसेना के कुछ उम्मीदवार बीजेपी के सिंबल पर मैदान में उतर सकते हैं.


बीजेपी चाहती है ज्यादा सी
सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि अमित शाह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है और इसके लिए महाराष्ट्र की 48 में से 45 से ज्यादा सीटें जीतना उनकी प्राथमिकता में है. शाह ने सहयोगियों से ये भी कहा है कि लोकसभा में बीजेपी को ज्यादा सीटों पर लड़ने दें. वह विधानसभा चुनाव में इसकी भरपाई कर देंगे. वहीं, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की नजरें विधानसभा चुनाव पर ज्यादा हैं, जो इसी साल के आखिर में होने हैं. 


पिछली बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना महाराष्ट्र में एक साथ लड़े थे. दोनों दलों ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन तब और आज की शिवसेना दो खेमों में बंट चुकी है और ये ही महाराष्ट्र में जीत का समीकरण बनाने में सबसे बड़ी समस्या बन रहा है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: आज आ सकती है लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट, इन दिग्गजों को मिल सकता है टिकट