ABP C-Voter Survey: लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में धुआंधार प्रचार जारी है. सभी दल लोगों से वोट मांगने के लिए जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में सियासी पारा बढ़ गया है. सभी दल यूपी में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जहां एक ओर बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट जीतना लक्ष्य रखा है तो वहीं विपक्ष ने भी बीजेपी को रोकने के लिए कमर कस ली है.
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होने है, जबकि राजनीतिक दल 17 अप्रैल तक प्रचार कर सकेंगे. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने एक सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक एक हफ्ते में इंडिया अलायंस का वोट शेयर 4 पर्सेंट बढ़ गया है.
यूपी में किसको-कितना वोट?
सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 52 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं, इंडिया अलायंस के खाते में 40 फीसदी वोट जाने की संभावना है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को 6 और अन्य को 2 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. नए सर्वे में बीजेपी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है.
एनडीए को नहीं कोई नुकसान
वहीं, इससे पहले किए गए सर्वे में एनडीए को 52 प्रतिशत और इंडिया अलायंस को 36 फीसदी वोट मिलने का दावा किया गया था, जबकि बीएसपी को 7 और अन्य के खाते में 5 प्रतिशत वोट जाने की संभावना थी. दोनों सर्वे की तुलना करें तो पता चलता है कि बीजेपी को यूपी में कोई नुकसान नहीं हो रहा है. इंडिया गठबंधन को जो वोट शेयर बढ़ा है वो बीएसपी और अन्य दलों का है.
यूपी में 8 सीट पर वोटिंग
पहले चरण में देशभर में 102 सीट पर चुनाव होना है. वहीं, पहले फेज में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होगा. इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट शामिल हैं.
(डिस्कलेमर- यह सर्वे 1 से 9 अप्रैल के बीच किया गया है. इसमें करीब 1300 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)