Lok Sabha Elections 2024 Live: जल्द जारी होगा लोकसभा चुनावों का शेड्यूल, 14-15 मार्च से लागू हो सकती है आचार संहिता
Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: गृहमंत्री अमित शाह आज से महाराष्ट्र के 2 दिन के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
LIVE
Background
Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार चुनाव में अपने दम पर 370 और एनडीए के लिए 400 सीट जीतने का टारगेट रखा है. वहीं, विपक्षी दल बीजेपी के विजयरथ को रोकने के लिए एकजुट हो गए हैं और कई राज्यों में विपक्ष का गठबंधन कर लिया है.
हाल ही में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार हुआ था. सपा ने कांग्रेस को राज्य में 17 सीटों पर लड़ने का ऑफर दिया था, जिसपे दोनों दल सहमत हो गए हैं. वहीं, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
दिल्ली में आप 4 और कांग्रेस 3 सीट पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं, 26 लोकसभा सीटों वाले गुजरात में कांग्रेस 24 और AAP दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हरियाणा में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को 1 सीट दी है.
इस बीच बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पार्टी ने 34 सांसदों के टिकट काट दिए हैं. पहली सूची में भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा को टिकट नहीं मिला है. इस पर उन्होंने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में बनी रहेंगी और राजनीति से संन्यास नहीं लेंगी.
इससे पहले गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा ने चुनावी दायित्वों से खुद मुक्त करने के लिए पार्टी चीफ बीजेपी जेपी नड्डा से गुजारिश की थी. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया.
ECI ने पश्चिम बंगाल में डीएम/एसपी को निर्देश दिए
भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में डीएम/एसपी को निर्देश जारी किया है. ईसीआई ने कहा है कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी होने चाहिए. सभी दलों के लिए समान रूप से सुलभ रहें और समान अवसर सुनिश्चित किए जाने चाहिए.
कब होगा लोकसभा चुनावों का ऐलान, हो गया साफ, 14- 15 मार्च को लग सकती है आचार संहिता
Lok Sabha Election Live: 14- 15 मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है. 2019 की तरह चुनाव 7 चरणों में चुनाव कराने की तैयारी
उज्जैनी महांकाली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद में लगभग 200 साल पुराने श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह मंदिर तेलंगाना संस्कृति में एक महत्वपूर्ण महत्व रखता है.
श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे राजीव चंद्रशेखर
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आज सुबह तिरुवनंतपुरम में पझावंगडी गणपति मंदिर और श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का दौरा किया.वह आगामी लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
140 करोड़ भारतीयों के परिवार के मुखिया है पीएम मोदी
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के 'परिवारवाद' को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर किए गए कटाक्ष पर एसबीएसपी प्रेमुख ओपी राजभर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति में एक प्रसिद्ध राजनेता थे. अब वह दोनों से बाहर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के परिवार के मुखिया हैं. उनकी सुरक्षा, उनकी खुशी और उनके अधिकारों की जिम्मेदारी उन पर है.