Lok Sabha Elections 2024 Live: जल्द जारी होगा लोकसभा चुनावों का शेड्यूल, 14-15 मार्च से लागू हो सकती है आचार संहिता
Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: गृहमंत्री अमित शाह आज से महाराष्ट्र के 2 दिन के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में डीएम/एसपी को निर्देश जारी किया है. ईसीआई ने कहा है कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी होने चाहिए. सभी दलों के लिए समान रूप से सुलभ रहें और समान अवसर सुनिश्चित किए जाने चाहिए.
Lok Sabha Election Live: 14- 15 मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है. 2019 की तरह चुनाव 7 चरणों में चुनाव कराने की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद में लगभग 200 साल पुराने श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह मंदिर तेलंगाना संस्कृति में एक महत्वपूर्ण महत्व रखता है.
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आज सुबह तिरुवनंतपुरम में पझावंगडी गणपति मंदिर और श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का दौरा किया.वह आगामी लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के 'परिवारवाद' को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर किए गए कटाक्ष पर एसबीएसपी प्रेमुख ओपी राजभर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति में एक प्रसिद्ध राजनेता थे. अब वह दोनों से बाहर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के परिवार के मुखिया हैं. उनकी सुरक्षा, उनकी खुशी और उनके अधिकारों की जिम्मेदारी उन पर है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि आज न्याय यात्रा का 52वां दिन है. दोपहर करीब 2 बजे राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. यह हमारे लिए अहम शहर है क्योंकि राहुल गांधी ने 29 नवंबर 2022 को महाकालेश्वर मंदिर का दौरा किया और आज फिर वह वहां जा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता शंभू राजे देसाई ने कहा कि हमें फिर से 22 सीट मिलनी चाहिए. हालांकि, अंतिम निर्णय सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार लेंगे.
बीजेपी नेता और मुंबई BJP अध्यक्ष आशीष सेलार ने कहा कि पार्टी ने लगभग सभी सीटों पर चर्चा पूरी कर ली है. अमित शाह के साथ चर्चा करके जल्द ही इस पर अंतिम फैसला होगा.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों और सीटों पर चर्चा के लिए कांग्रेस मंगलवार (5 मार्च) को सुबह 11 बजे बैठक करेगी. इसके बाद संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट कांग्रेस CEC को भेजा जाएगा.
गृहमंत्री अमित शाह आज से महाराष्ट्र के 2 दिन के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह अकोला, जलगांव और छत्रपति संभाजीनगर का दौरा करेंगे और उसके बाद पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (5 मार्च) को ओडिशा जाएंगे. इस दौरान वह जाजपुर के चंडीखोले 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवारवाद तंज के बाद बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि INDI गठबंधन के लिए कोई हिंदू नहीं हैं. उनके लिए हिंदू पिछड़े, दलित, 'सवर्ण', उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय हैं. कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, पंजाबी, बंगाली और यहां तक कि हिंदी, लेकिन हिंदू नहीं.क्योंकि वे भारत को टुकड़ों में देखना चाहते हैं. एक परिवार ने राजनीति में आने के लिए देश को विभाजित किया और आज, वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं ताकि उन्हें देश के कम से कम एक संभाग पर शासन करने का मौका मिल सके.
ईडी के समन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मेरा रुख हमेशा से यही रहा है कि ईडी के समन अवैध हैं. मैंने उन्हें (ईडी) कई बार लिखा है लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. मैंने लिखा है कि मैं कुछ भी नहीं छिपा रहा हूं और मैं आपके सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं और आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवाल पूछ सकते हैं."
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को लेकर अभिनेता पवन सिंह ने कहा, " मेरी बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात हो गई है. मैंने अपनी बातें रख दी हैं...आगे जो भी होगा मैं आप सभी से जरूर साझा करूंगा."
आरजेडी प्रमुख लालू यादव के 'परिवारवाद' वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बायो बदल दिया है.
पीएम मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली, रेल और सड़क क्षेत्र से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
कांग्रेस नेता केवी थांगका बालू के नेतृत्व में तमिलनाडु कांग्रेस कैडर ने पीएम नरेंद्र मोदी की चेन्नई यात्रा के खिलाफ सैदापेट में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने काले झंडे दिखाए.
तमिलनाडु बीजेपी ने कमलयम स्थित पार्टी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक की. बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने वरिष्ठ नेताओं वनथी श्रीनिवासन, नैनार नागेंथिरन, एपी मुरुगानंदम और पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी की उपस्थिति में बैठक का नेतृत्व किया.
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "आज मैं न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश करूंगी."
लोकसभा चुनाव पर आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लिया है. उन्होंने कहा कि जहां मुस्लिम और दलित आबादी ज्यादा है, वहां हमें एक सीट मिले, ताकि हम शासन में योगदान दे सकें. हमने इस पर चर्चा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लिया है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि आज दिल्ली में पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है और उनका मानना है कि ये आखिरी बैठक होगी. इसके बाद जल्द ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे.
ईडी को दिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जवाब पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि यह बिल्कुल बेतुका है कि जिस व्यक्ति पर शराब घोटाले का मास्टरमाइंड होने का गंभीर आरोप है, वह अब यह तय करेगा कि वह कब पेश होगा. जब अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे के साथ आंदोलन कर रहे थे तो कहते थे 'पहले इस्तीफा फिर जांच', आज इस्तीफा तो भूल जाइए, जांच में कोई सहयोग नहीं क्योंकि अब वो लालू यादव के संरक्षण में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (4 मार्च) से शुरू होने वाली अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान तेलंगाना में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान वह तेलंगाना के आदिलाबाद और संगारेड्डी में आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और सार्वजनिक बैठकों को भी संबोधित करेंगे.
बीजेपी सांसद दिलीप ने कहा है कि पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए जो किया है वह पहले कभी किसी ने नहीं किया. उन्होंने दिल्ली में एक बंदरगाह का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा और नेताजी (एससी बोस) की मूर्ति स्थापित करके उनका सम्मान किया.
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से, हराने को लेकर कहा कि जिस तरह से 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव हारे थे, उसी तरह वह 2024 में भी हारेंगे.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार चुनाव में अपने दम पर 370 और एनडीए के लिए 400 सीट जीतने का टारगेट रखा है. वहीं, विपक्षी दल बीजेपी के विजयरथ को रोकने के लिए एकजुट हो गए हैं और कई राज्यों में विपक्ष का गठबंधन कर लिया है.
हाल ही में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार हुआ था. सपा ने कांग्रेस को राज्य में 17 सीटों पर लड़ने का ऑफर दिया था, जिसपे दोनों दल सहमत हो गए हैं. वहीं, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
दिल्ली में आप 4 और कांग्रेस 3 सीट पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं, 26 लोकसभा सीटों वाले गुजरात में कांग्रेस 24 और AAP दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हरियाणा में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को 1 सीट दी है.
इस बीच बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पार्टी ने 34 सांसदों के टिकट काट दिए हैं. पहली सूची में भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा को टिकट नहीं मिला है. इस पर उन्होंने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में बनी रहेंगी और राजनीति से संन्यास नहीं लेंगी.
इससे पहले गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा ने चुनावी दायित्वों से खुद मुक्त करने के लिए पार्टी चीफ बीजेपी जेपी नड्डा से गुजारिश की थी. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -