Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में अब महज कुछ ही महीनें शेष हैं. नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) दोनों गठबंधनों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने शुरु कर दिया है. इस बीच लगातार आ रहे सर्वेक्षणों ने चुनावी सरगर्मियां और बढ़ा दी हैं. अभी हाल में आए NDTV-CSDS के सर्वे ने राहुल गांधी की लोकप्रियता के बारे में चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं.


क्या कहता है ये सर्वेक्षण


एनडीटीवी और सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (सीएसडीएस) के ताजा सर्वे ने काफी चौंकाने वाले तथ्य पेश किए हैं. इसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को साल 2023 में प्रधानमंत्री पद के लिए लोकप्रियता के मामले मेंपिछली बार से 4 परसेंट अधिक लोगों ने पसंद किया है. जहां एक ओर राहुल गांधी की लोकप्रियता में 4 फीसद की इजाफा हुआ है वहीं पीएम मोदी की लोकप्रियता में लगभग इतनी ही गिरावट दर्ज की गई है. इन आंकड़ों की तुलना अगर 2014 के एनडीटीवी-सीएसडीएस के सर्वे से की जाए तो राहुल गांधी की लोकप्रियता में 13 प्रतिशत का उछाल आया है.


राहुल गांधी की तुलना में पीएम मोदी


अगर 2014 से किए जा रहे सर्वेक्षणों पर नजर डाली जाए तो राहुल गांधी ने लोकप्रियता के मामले में काफी गेन किया है. बावजूद इसके वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में बहुत ज्यादा पीछे हैं. 2014 में राहुल गांधी पीएम पद के लिए 14.4 परसेंट लोगों की पसंद थे. वहीं 2019 में वह 23.2 प्रतिशत लोगों की पसंद बने थे. इसके बाद अब ताजा आंकड़ों में भी 4 फीसद की वृद्धि हुई है.


इस साल 2023 में यह आंकड़ा 27 परसेंट तक पहुंच गया है. बहरहाल प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी अभी भी निर्विवादित रूप से जनता की पहली पसंद बने हुए हैं. नरेंद्र मोदी 2014 में जहां 35.7 परसेंट लोगों की पसंद थे. वहीं 2019 में 46.5 प्रतिशत लोगों की वह पसंद बन चुके थे. सन 2023 में उऩकी लोकप्रियता में कुछ गिरावट आई है. इस बार 43 परसेंट लोगों लोगों ने पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना है.


ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: 'इस बार लड़ाई राजनीतिक दलों के बीच नहीं बल्कि...', करगिल में राहुल गांधी ने चुनावों को लेकर भरी हुंकार