Lok Sabha Election Survey: इंडिया गठबंधन (India Alliance) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं, वहीं इस गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदों का दामन नहीं छोड़ा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से उत्तर प्रदेश में सीटों पर समझौता नहीं हो पाया. अखिलेश और राहुल गांधी की बात बिगड़ गई.


बिहार में नीतीश कुमार गठबंधन का दामन छोड़कर एनडीए के हो गए. बंगाल में ममता बनर्जी एकला चलो की रणनीति पर कायम हैं. पंजाब से भी गठबंधन को झटका लगा और वहां भी आप ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इस बीच हाल में आए सर्वे के आंकड़े इंडिया गठबंधन की रातों की नींद उड़ा सकते हैं.


क्यों सर्वे के आंकड़े नींद उड़ाने वाले?


हम यहां बात कर रहे हैं हाल ही में आए टाइम्स नाउ मार्टिज के सर्वे की. इस सर्वे के आंकड़ों में एनडीए का दावा बेहद मजबूत नजर आ रहा है. हालांकि गठबंधन की सीटों में भी इजाफा दिखाई दे रहा है. हालांकि वोट शेयर की बात करें इंडिया सिर्फ एनडीए के मुकाबले ही नहीं पिछड़ रहा, बल्कि उसका आंकड़ा अन्य पार्टियों को मिल रहे वोट शेयर से भी कम होने का अनुमान है.


अन्य और इंडिया के वोट शेयर में कितना अंतर


सर्वे के आंकड़ों पर नजर डालें तो एनडीए को 366 सीटें और 42 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठबंधन को इस सर्वे में 28 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है. इंडिया को 2024 के लोकसभा चुनाव में 104 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि इंडिया गठबंधन की नींद उड़ाने के लिए अन्य का वोट शेयर काफी है. इस सर्वे में अन्य पार्टियों के हिस्से में 29 फीसदी वोट शेयर जाने का अनुमान है, जो कांग्रेस के वोट शेयर के अनुमान से 1 फीसदी ज्यादा है. सर्वे कह रहा है कि अन्य पार्टियों को 73 सीटें भी मिल सकती हैं.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 Live: क्या इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने जा रहे हैं कमल हासन? खुद कर दिया बड़ा खुलासा