India Today Post Poll Survey 2019: 2024 के अप्रैल या मई में संभावित लोकसभा चुनाव के लिए दो गठबंधन पूरी तरह तैयार है. एक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन है, दूसरा विपक्ष का इंडिया अलायंस. हालांकि इंडिया अलायंस खेमे में अब तक पीएम पोस्ट को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है और न ही एकजुट विपक्ष के संयोजक पर चर्चा हुई है. वहीं, एनडीए इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चुनावी मैदान में होगी.
भले ही राहुल गांधी का पीएम बनने का सपना फिलहाल अधूरा हो, लेकिन हम आपके सामने 2019 लोकसभा चुनाव के कुछ समय बाद हुई एक स्टडी का डेटा लेकर आए हैं. इस स्टडी में ये खुलासा हुआ कि किस राज्य में पीएम पद के लिए कौन ज्यादा लोकप्रिय था. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोस्ट पोल अध्ययन के आंकड़ों से पता चला कि 2019 में पंजाब और तेलंगाना में लोगों के लिए राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच चयन करना अधिक कठिन था, जबकि अन्य राज्यों में इसे लेकर लोगों की राय स्पष्ट थी.
2019 चुनाव के आंकड़े एक नजर में
2019 लोकसभा का चुनाव बीजेपी नीत एनडीए के लिए सबसे सफल साबित हुआ तो वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए अलायंस को लगातार दूसरी बार भी झटका लगा था. खासकर राहुल गांधी का अपने गृह क्षेत्र अमेठी में हारना, सबसे पुरानी पार्टी के लिए एक बड़ी हार थी. हालांकि, राहुल गांधी का केरल के वायनाड से चुनाव लड़ना यूपीए के लिए फायदेमंद रहा. केरल की 20 लोकसभा सीटों में यूपीए 19 पर जीतने में कामयाब रही. इस चुनाव में एनडीए को 353 सीटें मिली, जबकि यूपीए 92 सीटें जीती थी. 2019 में बीजेपी को 303 तो वहीं कांग्रेस को 52 सीटें हासिल हुई.
सर्वे में PM पोस्ट की पहली पसंद कौन?
2019 लोकसभा चुनाव के बाद किए गए देश के अगले पीएम को लेकर सर्वे में नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी की तुलना में ज्यादा राज्यों में पसंद किया. आंकड़ों के मुताबिक, कुल 18 राज्यों में PM पोस्ट की पहली पसंद नरेंद्र मोदी थे. जबकि तीन दक्षिण भारतीय राज्यों में राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी से अधिक लोकप्रिय थे.
राहुल गांधी किस राज्य में अधिक लोकप्रिय?
इस सर्वे में उस समय के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केरल में 57 फीसदी लोगों ने पीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया था. वहीं, पीएम मोदी को केवल 18 प्रतिशत लोगों की पसंद के तौर पर उभरे थे. तमिलनाडु में कांग्रेस नेता को 64 फीसदी लोगों ने पसंदीदा कहा तो पीएम मोदी को 27 प्रतिशत लोगों का साथ मिला.
2019 में हुए इस सर्वे के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में राहुल को 52 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. वहीं नरेंद्र मोदी को 39 फीसदी लोगों ने पीएम के तौर पर पहली पसंद बताया. पंजाब और तेलंगाना राज्यों में दोनों नेताओं को लेकर काफी कम अंतर सामने आया. पंजाब में राहुल को 38 फीसदी तो पीएम मोदी को 40 प्रतिशत लोगों ने पसंदीदा कहा. तेलंगाना में 45 फीसदी लोग पीएम मोदी तो राहुल गांधी के नाम पर 40 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री चेहरे की पसंद के तौर पर मुहर लगाई.
नरेंद्र मोदी को कहां अधिक पसंद किया गया:
- गुजरात- 66 फीसदी
- ओडिशा- 62 फीसदी
- मध्य प्रदेश- 62 फीसदी
- हिमाचल प्रदेश- 61 फीसदी
- बिहार- 59 फीसदी
- कर्नाटक- 59 फीसदी
- राजस्थान- 58 फीसदी
- झारखंड- 58 फीसदी
- हरियाणा- 54 फीसदी
- असम- 54 फीसदी
- दिल्ली- 53 फीसदी
- उत्तर प्रदेश- 51 फीसदी
- महाराष्ट्र- 53 फीसदी
- बंगाल- 47 फीसदी
- छत्तीसगढ़- 51 फीसदी
- उत्तराखंड- 50 फीसदी
ये भी पढ़ें- Poll Of Polls: ममता बनर्जी की पार्टी क्या करेगी लोकसभा चुनाव में कमाल, देखें सभी पोल में कितनी सीटें