(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mood Of The Nation: 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कर्नाटक में मिलता दिख रहा बंपर वोट और सीट, जानें सर्वे के आंकड़े
Karnataka Lok Sabha Seat Survey: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 हारने के बाद भी बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में बंपर वोट और सीटें मिलने की उम्मीद है. जानिए कर्नाटक का किंग कौन?
Lok Sabha Election 2024 India Today Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. देश में आगामी चुनाव के लिए दो गठबंधन एनडीए और इंडिया अलायंस में भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. हाल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव कांग्रेस से हारने के बाद क्या बीजेपी 2024 में यहां राज्य में 2019 वाली कहानी दोहरा पाएगी? इस सवाल को लेकर किए गए एक सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे हुए है.
कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी ने 2019 चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 25 सीटें (एनडीए ने 26 सीटें) अपने नाम की थी. जबकि कांग्रेस और राज्य की क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस ने गठबंधन में चुनाव लड़ते हुए एक-एक सीट जीती थी. जानें 15 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 के बीच हुए इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे में कर्नाटक को लेकर क्या आंकड़े आए हैं, किसको मिलने वाली है सबसे ज्यादा सीटें?
कर्नाटक का किंग कौन?
24 अगस्त को जारी किए गए इंडिया टुडे-सीवोटर सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन का पलड़ा भारी रहने का अनुमान है. सर्वे में एनडीए को राज्य की कुल 28 लोकसभा सीटों में से 23 पर जीत मिलने का अनुमान सामने आया है. जो कि पिछले आम चुनाव के मुकाबले तीन सीटें कम है. वहीं ये तीन सीट विपक्षी इंडिया अलायंस के खाते में जाते दिख रही है. सर्वे में इंडिया गठबंधन को 5 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है.
राज्य में NDA-INDIA को कितने वोट शेयर?
कर्नाटक के वोट शेयर की बात करे तो सर्वे के अनुसार, इंडिया और एनडीए गठबंधन के वोट शेयर में 10 फीसदी का अंतर दिखाया गया है. बीजेपी नीत एनडीए को 44 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस समेत इंडिया अलायंस को 34 फीसदी वोट शेयर मिलता दिखाया गया है. अन्य के खाते में 22 फीसदी वोट शेयर जाने का अनुमान है.
ओवरऑल NDA-INDIA को कितनी सीटें?
- कुल सीटें- 543
- एनडीए- 306 सीटें
- इंडिया- 193 सीटें
- अन्य- 44 सीटें
ये भी पढ़ें- India Today Survey: विपक्षी गठबंधन 'INDIA' को कौन करे लीड? सर्वे में केजरीवाल और ममता बनर्जी पर भारी पड़ा ये राजनेता