Lok Sabha Seats Opinion Poll: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों का एक नया गठबंधन इंडिया बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को चुनौती देने के लिए बन गया है. उधर बीजेपी नीत एनडीए ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. हालांकि कांग्रेस के यूपीए गठबंधन की जगह 'इंडिया' एनडीए के सामने कितना कारगर साबित होगा ये तो अगले साल चुनाव नतीजों के बाद पता चल ही जाएगा. 'इंडिया' गठबंधन बनने से पहले लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए सर्वे के आंकड़े क्या कहते हैं यहां देखिए...


सर्वे में UPA को 61 सीटों का फायदा?
इंडिया टुडे सी-वोटर ने इस साल जनवरी के अंत में एक सर्वे किया था. उसके नतीजे के मुताबिक, अगले साल होने वाले चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन की सीट और वोट शेयर में काफी बढ़ोतरी होने का अनुमान है. कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में केवल 52 सीटें ही हासिल हुई थी. जबकि यूपीए गठबंधन को कुल 91 सीटों पर जीत मिली थी. 


इस सर्वे के अनुमानों के अनुसार, एनडीए को कुल लोकसभा की 543 सीटों में से 298 पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि 2019 में एनडीए को कुल 353 सीटें मिली थी, इस लिहाज से एनडीए की सीटों में गिरावट होने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस की यूपीए गठबंधन को 2019 के चुनाव के मुकाबले 61 सीट ज्यादा मिल सकती है. कांग्रेस गठबंधन को आगामी लोकसभा चुनाव में 153 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 92 सीट मिल सकती है. 


NDA या विपक्ष, किसको कितना वोट शेयर?
सर्व के वोट शेयर के आंकड़ों को देखे तो यहां भी 2019 चुनाव के मुकाबले कांग्रेस गठबंधन को फायदा होने का अनुमान है. सर्वे में सबसे ज्यादा वोट शेयर एनडीए को प्राप्त होने का संकेत है. बीजेपी नीत एनडीए को बंपर 43 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. जो कि पिछले चुनाव के मुकाबले 2 फीसदी कम है.


वहीं कांग्रेस को 2019 लोकसभा चुनाव में मिले 19.66 फीसदी वोट शेयर के मुकाबले 2024 में यूपीए का वोट प्रतिशत 29 फीसदी के करीब रहने का अनुमान है. अन्य दलों जैसे की क्षेत्रीय पार्टियों को 28 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. 2024 लोकसभा का चुनाव अगले साल अप्रैल या मई के महीने में होने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें- Elections Survey 2024: UPA को इस बार लगभग दोगुनी सीटें मिलने का अनुमान, क्या बदल जाएगी देश की राजनीतिक तस्वीर, देखें सर्वे के नतीजे