India Today Survey: INDIA नाम दिला पाएगा विपक्षी गठबंधन को वोट? लोगों ने दी अपनी राय! सर्वे में बड़ा खुलासा
Survey On Opposition Name 'INDIA': 2024 चुनाव में एनडीए को हराने के लिए एकजुट विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है. जानिए इंडिया नाम लोगों को कितना आकर्षित करेगा, वोट दिला पाएगा?
Lok Sabha Election Opinion Polls 2024: आगामी लोकसभा का चुनाव अगले साल 2024 में होना तय है. देश में इसको लेकर दो बड़े गठबंधन आपस में टकराने को तैयार है. एक बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए है, जिसमें कुल 38 दल हैं. जबकि दूसरी एकजूट होकर बनाई गई विपक्षी की इंडिया अलायंस है, जिसमें कांग्रेस, टीएमसी समेत 26 विपक्षी पार्टी शामिल है. इस बीच इंडिया टुडे सी-वोटर ने लोकसभा सीटों के साथ विपक्ष की इंडिया गठबंधन नाम रखने को लेकर एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने बताया कि यह 2024 में कितना कारगर साबित होगा?
इंडिया टुडे सर्वे में किसको कितनी सीटें?
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया टुडे का यह सर्वे 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच किया गया है. जिसमें कुल 25,951 प्रभावशाली मतदाताओं ने अपनी राय दी है. सीटों को लेकर आए ओपिनियन पोल के मुताबिक, एनडीए गठबंधन को 306 सीटें और इंडिया अलायंस को 193 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि आंकड़ों के मुताबिक दोनों अलायंस के बीच केवल दो फीसदी का अंतर रहने की बात सामने आई है. एनडीए को 43 फीसदी और इंडिया अलायंस को 41 फीसदी वोट शेयर मिले हैं. जानें इंडिया गठबंधन के नाम को लेकर क्या सोचती है देश की जनता?
INDIA नाम को लेकर ओपिनियन पोल!
विपक्ष की ओर से गठबंधन का नाम इंडिया रखने के फैसले को लेकर सर्वे किया गया. जिसमें लोगों से इंडिया नाम को लेकर ओपिनियन मांगा गया कि क्या 2024 के चुनाव में ये नाम लोगों को आकर्षित करेगा? क्या ये नाम विपक्ष को वोट दिलाएंगे? इस पर लोगों ने अपना मत दिया है.
इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, सबसे अधिक 39 फीसदी लोगों का मानना है कि इंडिया नाम से विपक्षी गठबंधन को वोट जुटाएगा. जबकि 30 फीसदी लोगों ने कहा कि इंडिया नाम से वोट नहीं मिलने वाला है. वहीं 18 फीसदी लोगों का मानना है कि इंडिया नाम न आकर्षित करेगा और न वोट दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन के साथ जाने से दिल्ली में केजरीवाल को फायदा या नुकसान! इन दो सर्वे ने किया कंफ्यूज