Lok Sabha Election 2024 India Today Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच की टक्कर काफी दिलचस्प होने वाली है, जिसका इंतजार दोनों अलायंस के साथ जनता भी कर रही है. इस बीच इंडिया टुडे सी-वोटर का एक सर्वे सामने आया है, जिसे 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच किया गया था. सर्वे की मानें तो इन तीन बड़े राज्यों एनडीए पर इंडिया अलायंस हावी दिख रहा है. 


सर्वे के आंकड़ों के लिहाज से इन तीन राज्यों में बीजेपी नीत एनडीए को 78 सीटों पर हार का सामना करना पड़ सकता है, जबकि इसका फायदा विपक्ष के इंडिया गठबंधन को होने का अनुमान है. 2019 चुनाव में एनडीए को इन राज्यों की 130 सीटों में से 98 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस समेत अन्य को यहां से केवल 32 सीटें हासिल हुई थी. जानें इन तीन महत्वपूर्ण राज्य बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की कुल 130 सीटों में राज्यवार किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान है?


महाराष्ट्र के आंकड़े चौंकाने वाले ?
महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें है, जिसमें बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को 2019 चुनाव में 41 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं इस सर्वे में एनडीए को आधे से भी कम 20 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि, इंडिया को 28 सीटों पर जीत मिलने की बात कही गई है. सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 47 फीसदी और विपक्ष की इंडिया को 43 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. 


बिहार में NDA को 25 सीटों का नुकसान?
सर्वे में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन के लिए बिहार सबसे ज्यादा टेंशन देने वाला राज्य हो सकता है. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें है. इंडिया टुडे सर्वे में एनडीए को यहां से केवल 14 सीटें और इंडिया को 26 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस लिहाज से एनडीए को बिहार में 25 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है. 2019 में एनडीए को 40 में से 39 सीटें और कांग्रेस को मात्र एक सीट पर जीत मिली थी. 


पश्चिम बंगाल में एनडीए दोहराएगी जीत?
सर्वे अनुसार, पश्चिम बंगाल में एनडीए को 18 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है, जबकि टीएमसी समेत विपक्षी अलायंस को बाकी की 24 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. 2019 चुनाव में भी एनडीए को 18 ही सीटें मिली थीं. इस लिहाज से एनडीए को यहां न नुकसान न फायदा है. 


ये भी पढ़ें- Mood Of The Nation: 2024 लोकसभा चुनाव में कहां फेल हो रहा है NDA और INDIA को कहां मिल रही बढ़त