India Today Survey: आज हुए लोकसभा चुनाव में किस गठबंधन को कितनी सीटें? देखें राज्यवार आंकड़े
Lok Sabha Seat Survey: एनडीए और इंडिया गठबंधन की सीटों को लेकर एक ताजा सर्वे जारी हुआ है. यह सर्वे 15 जुलाई और 14 अगस्त के बीच किए गए है. जानें इसमे NDA-INDIA अलायंस को कितनी सीटें?
Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. वहीं बीजेपी की एनडीए और विपक्षी की इंडिया अलायंस भी एक-दूसरे से टकराने के लिए तैयारी में है. इस बीच लोकसभा सीटों को लेकर इंडिया टुडे सी-वोटर ने एक सर्वे किया गया है, जिसके आंकड़े आपको जरूर देखने चाहिए.
15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच हुए इस सर्वे में बीजेपी नीत एनडीए को विपक्षी गठबंधन इंडिया से 113 सीटें अधिक मिलने का अनुमान है. सर्वे में एनडीए को 306 सीटें तो वही इंडिया अलायंस को 193 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. अकेले बीजेपी को बहुमत से ज्यादा 287 मिलते दिखाया गया है. वहीं कांग्रेस को 74 सीटें और अन्य को 182 सीटों पर जीत मिलने की बात कही गई है. राज्यवार आंकड़ों के साथ जानें किस गठबंधन को कितने फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है.
किस पार्टी को कितनी सीटें?
इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे की माने तो एनडीए को 43 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान आया है. जबकि कांग्रेस समेत इंडिया अलायंस को 41 प्रतिशत और अन्य को 16 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. सत्तारूढ़ बीजेपी को 287 सीटें मिल सकती है. जबकि देश की सबसे पुरानी पार्टी को कांग्रेस को 74 सीटें और अन्य को 182 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें और को 52 सीट हासिल हुई थी. वहीं यूपीए को 91 सीटें और एनडीेए को 356 सीटो पर जीत मिली थी.
इन राज्यों में किसको बढ़त मिलने का अनुमान?
महाराष्ट्र- 48 सीटों पर अनुमान
एनडीए- 20 सीटें
इंडिया- 28 सीटें
शिवसेना- 18 सीटें
कांग्रेस- 01
एनसीपी- 04
बिहार- 40 सीटों पर अनुमान
इंडिया- 26 सीटें
एनडीए- 14 सीटें
कर्नाटक 28 सीटों पर अनुमान
एनडीए- 23
इंडिया- 05
पंजाब- 13 सीटों पर अनुमान
एनडीए- 1
INDIA- 12
उत्तर प्रदेश- 80 सीटों पर अनुमान
एनडीए- 72
INDIA-08
पश्चिम बंगाल- 42 सीटों पर अनुमान
एनडीए- 18
INDIA- 24
मध्य प्रदेश- 29 सीटों पर अनुमान
एनडीए- 23
NDIA- 06
ये भी पढ़ें- Bjp vs Congress: किस पार्टी का 2024 में बजेगा डंका, पोल आफ पोल्स से तस्वीर साफ, देखें सीटों का अनुमान