क्या फिर चल पाएगा पीएम मोदी का जादू? सबसे ताजा सर्वे के अनुमान से तस्वीर साफ, बीजेपी, कांग्रेस और अन्य की सीटें जानिए
Lok Sabha Election 2024: इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुमान के अनुसार किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं और कौन जीत रहा है आइए देखते हैं.
![क्या फिर चल पाएगा पीएम मोदी का जादू? सबसे ताजा सर्वे के अनुमान से तस्वीर साफ, बीजेपी, कांग्रेस और अन्य की सीटें जानिए Lok Sabha Election 2024 India TV CNX poll predicts nda india bjp congress total seats know survey result क्या फिर चल पाएगा पीएम मोदी का जादू? सबसे ताजा सर्वे के अनुमान से तस्वीर साफ, बीजेपी, कांग्रेस और अन्य की सीटें जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/c27a8c44a06ed3280df156d700761f5c1688041408969790_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से ही उठापटक करने लगी हैं. एक तरफ NDA गठबंधन ताबतोड़ मीटिंग कर रही है और लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिशों में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन इस बार बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए हर संभव प्रयास में अभी से लग गई है. इसी बीच अलग-अलग सर्वे में सीटों को लेकर अनुमान लगाया गया है. इंटिया टीवी सीएनएक्स के पोल में क्या नतीजे आए हैं आइए जानते हैं.
क्या है पोल के नतीजे
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुमान के अनुसार, यदि अभी लोकसभा चुनाव होते हैं, तो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 543 सीटों वाले सदन में 318 लोकसभा सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल कर सकता है.
वहीं, अनुमानों के मुताबिक, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन इंडिया को 175 लोकसभा सीटें मिल सकती हैं, और क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय सहित 'अन्य' को 50 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक इस बार लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को झटका लग सकता है. उसे पिछली लोकसभा चुनाव में जहां 303 सीटें मिली थीं वहीं इस बार 290 सीटें मिलने का ही अनुमान है. दूसरी ओर, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस जिसके पास 52 सीटें हैं, अनुमान के मुताबिक इस बार उसकी सीटों की संख्या बढ़कर 66 हो सकती है.
इंडिया टीवी सीएनएक्स का यह सर्वे पूरे देशभर के कुल 44,548 प्रभावशाली मतदाताओं से पूछे गए सवालों पर उनसे मिली राय पर आधारित है. सर्वे में शामिल कुल मतदाताओं में 23,871 पुरुष और 20,677 महिलाओं ने राय दी हैं. सर्वे के मुताबिक, दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 5 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अगर अरविंद केजरिवाल की आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव में उतरती है तो, इंडिया गठबंधन को दो सीटों पर जीतने का अनुमान है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)