India TV CNX Survey: INDIA गठबंधन के साथ मिलकर इन दो राज्यों में बीजेपी का खेल बिगाड़ेगी केजरीवाल की AAP?
Latest Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक सर्वे सामने आया है. सर्वे की मानें तो अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP दो राज्यों में बीजेपी का खेल बिगाड़ सकती है.
Lok Sabha Election Opinion Poll: 2024 का लोकसभा चुनाव अगले साल अप्रैल या मई महीने में होने की संभावना है. सभी पार्टियों ने आम चुनाव के लिए कमर कस ली है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल है. ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या केजरीवाल को विपक्षी गठबंधन से फायदा होगा? क्या AAP पार्टी का दिल्ली में खाता खुलेगा? इंडिया गठबंधन बनने के बाद एक ताजा सर्वे किया गया जिसके नतीजे हैरान करने वाले है.
इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक, देश में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार तीसरी बार बनने का अनुमान है तो वहीं, विपक्षी गठबंधन को बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे रहने का अनुमान सामने आया है. सर्वे में एनडीए को 318 सीटें और इंडिया गठबंधन को 175 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. जबकि अन्य के खाते में 50 सीट जा सकती है. हालांकि ताजा सर्वे में केजरीवाल की AAP पार्टी को लोकसभा सीटों में फायदा होता दिख रहा है.
दिल्ली में खुलेगा AAP का खाता?
सर्वे के आंकड़ों की बात करे तो यदि ये हकीकत में बदलते हैं तो लोकसभा में आम आदमी पार्टी के सीटों में बढ़ोतरी होगी. सर्वे के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन इंडिया के साथ जाने से अरविंद केजरीवाल की पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखा सकती है. इंडिया टीवी सर्वे में आम आदमी पार्टी को कुल 10 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान सामने आया है, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव को देखे तो पार्टी को केवल एक सीट पर ही जीत मिली थी.
दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को पिछले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में एक भी सीट नहीं मिली थी. दिल्ली की सभी सातों सीटों पर एक तरफा जनादेश बीजेपी को मिला था. जबकि इस सर्वे में केजरीवाल की AAP पार्टी को दिल्ली में दो सीटों का फायदा होता दिख रहा है जबकि बाकी पांच सीट बीजेपी को मिलने का अनुमान है.
पंजाब में बड़ी बढ़त मिलने का अनुमान
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी को पंजाब में बड़ी बढ़त मिलने का अनुमान है. केजरीवाल की पार्टी को पिछली लोकसभा चुनाव में पंजाब से कुल चार सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि इस सर्वे में AAP पार्टी की सीटों में दोगुना की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. सर्वे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में पंजाब से आम आदमी पार्टी को 8 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत मिल सकती है. पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीट है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को गठबंधन में शामिल होने से यहां फायदा होता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-