Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: देश में आगामी लोकसभा चुनाव अगले साल होने को हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी हैं. बीते महीने हुए सर्वे के नतीजों के अनुसार, एनडीए को 35 सीटों का नुकसान होने के वाबजूद, लगातार तीसरी बार भी पीएम मोदी के सत्ता संभालने की संभावना है. 


इंडिया टीवी सीएनएक्स ओपिनियन पोल सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन तीसरी बार 300 सीटें हासिल करने में कामयाब हो सकता है. अकेले बीजेपी को अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा 272 को पार करने का अनुमान है. विपक्ष का अलायंस इंडिया के काफी पीछे रहने का अनुमान है. हालांकि 2019 चुनाव की तुलना में कांग्रेस की सीटों में इजाफा हो सकता है. 


एनडीए को नुकसान!
सर्वे के अनुसार, बीजेपी नीत एनडीए को 2024 लोकसभा चुनाव में 318 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. बीजेपी अकेले 290 सीटों पर जीत सकती है. जबकि 2019 चुनाव में एनडीए के 353 सीटें हासिल हुई थी तो वहीं बीजेपी 303 सीटों को अपने नाम करने में कामयाब रही थी. इस हिसाब से अगर दोनों आंकड़ों का आंकलन किया जाए तो बीजेपी को 13 सीटों का नुकसान होने की संभावना है. वहीं एनडीए गठबंधन को इससे ज्यादा कुल 35 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है. 


कांग्रेस को फायदा!
विपक्ष की 26 दलों से बना इंडिया गठबंधन को मिलने वाली सीटों की बात करें तो 2024 चुनाव में इस अलायंस को 175 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 50 सीटों पर जीत मिल सकती है. जबकि अकेले कांग्रेस को 66 सीटें मिलने का अनुमान है. इस लिहाज से 2019 के मुकाबले कांग्रेस को 14 सीटों की बढ़ोतरी हो सकती है. कांग्रेस को पिछले लोकसभा चुनाव में 52 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस की यूपीए गठबंधन को 91 सीटों पर जीत मिली थी. 


किसको कितना वोट शेयर?
सर्वे के मुताबिक, अगर चुनाव आज कराए जाएं तो इंडिया गठबंधन को करीब 25 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. बीजेपी को अकेले 42.5 प्रतिशत वोट प्राप्त होने की संभावना है. जबकि अन्य को 32.6 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. जबकि बीजेपी नीत एनडीए को बंपर 57.5 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.


ये भी पढ़ें- The Daily Guardian Survey: क्या नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट बचा पाएंगे मनोज तिवारी, सर्वे में देखें कितने लोग सांसद से नाराज